scriptपुष्पराजगढ़ के गर्जन वीजा में जल संकट, झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण | Water crisis in Garjan Visa of Pushparajgarh, villagers are quenching their thirst with water from the crevice | Patrika News
समाचार

पुष्पराजगढ़ के गर्जन वीजा में जल संकट, झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण

पानी लाने के लिए सुबह से ही झिरिया में ग्रामीणों की कतार लग जाती है, हर वर्ष गर्मी के दिनों में होती है दिक्कत, फिर भी नहीं बनाई स्थायी व्यवस्था

अनूपपुरJun 09, 2024 / 12:14 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्जन बीजा में इस समय भीषण जल संकट है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां निवासरत बैगा जनजाति के ग्रामीण झिरिया के दूषित पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष गर्मी का मौसम शुरू होते ही यहां पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगती है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है पेयजल संकट और भी गहराने लगा है। पथरीला क्षेत्र होने के कारण की पुष्पराजगढ़ विकासखंड में जल स्तर लगातार गर्मियों के मौसम में नीचे चला जाता है जिसके कारण यहां ज्यादातर हैंड पंप जवाब दे जाते हैं। गर्जन वीजा में भी झिरिया से पानी लाने के लिए सुबह से ही झिरिया में ग्रामीणों की कतार लग जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पानी की व्यवस्था करना संघर्ष से कम नहीं है। रोजाना सुबह होते ही पूरा परिवार पानी की व्यवस्था में लग जाता है। हर वर्ष गर्मी में यहां पेयजल का संकट होता है।
आज तक पक्की सड़क भी नहीं बनी

गर्जन वीजा में पानी की समस्या तो बनी ही है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण भी ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। यहां ग्रामीण आज भी पगडंडी मार्ग से ही आवागमन करते हैं। सड़क नहीं होने की वजह से इस गांव में आपातकालीन वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं। बीमार होने पर ग्रामीण खाट के सहारे मुख्य सड़क तक मरीज को लेकर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।
पीएचई ने बोरिंग कराई, मोटर नहीं लगाया

बैगा बाहुल्य ग्राम में पूर्व में एक हैंडपंप लगाया गया था जिससे वर्तमान समय में गंदा पानी आ रहा है। गांव के समीप ही स्थित झिरिया से ग्रामीण पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लगभग 350 की आबादी वाले इस ग्राम में 52 घर बैगा जनजाति के हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग ने गांव की पेयजल समस्या को देखते हुए यहां बोरिंग कराई थी, लेकिन इसमें अभी तक मोटर नहीं डाला गया जिसके कारण इसका उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं।
जिस हैंड पंप से गंदा पानी आ रहा है उसे सुधारा जाएगा, इसके साथ ही जो नए बोरवेल किया गया था उस पर कल ही मोटर लगा दिया जाएगा। -दीपक साहू, एसडीओ, पीएचई

Hindi News/ News Bulletin / पुष्पराजगढ़ के गर्जन वीजा में जल संकट, झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो