scriptSports: खेल आयोजन में देरी हुई तो कलेक्टर एवं एसपी को करनी पड़ी बैठक | When the sports event got delayed, the Collector and SP had to hold a meeting | Patrika News
समाचार

Sports: खेल आयोजन में देरी हुई तो कलेक्टर एवं एसपी को करनी पड़ी बैठक

कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में निर्णय

छिंदवाड़ाMay 14, 2024 / 12:56 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गर्मी के छुट्टी होने के बावजूद इस बार 1 मई से ग्रीष्मकालीन खेल शिविर प्रारंभ नहीं किया गया। पालक भी इसकी शिकायत कर रहे थे। वहीं बच्चे भी घर पर रहकर खेल गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। 9 मई को खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान दिलाया था। अगले दिन 10 मई को खेल के नोडल अधिकारी एवं जिले के एसपी मनीष खत्री ने खेल अधिकारी से फाइल तलब की। सोमवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए जिला व विकासखण्ड स्तर पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर 15 मई से 15 जून 2024 के मध्य 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 2 खेल एवं जिला स्तर पर 8 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। प्रशिक्षण शिविर में आयु वर्ग 8 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इन शिविरों में बालिकाओं की आत्मरक्षा संबंधी गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा। यह शिविर नि:शुल्क है। कलेक्टर ने कोच का चयन, मानदेय, मैदानों की सफाई, खिलाडिय़ों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था और खेल सामग्री, उपकरण आदि प्रदाय करने के संबंध में भी चर्चा कर सभी से सुझाव लिए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Hindi News/ News Bulletin / Sports: खेल आयोजन में देरी हुई तो कलेक्टर एवं एसपी को करनी पड़ी बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो