scriptअमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा गर्भवती | One third US women get pregnant second time in 18 months | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

अमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा गर्भवती

स्वास्थ्य
विशेषज्ञों के मुताबिक आईपीआई कम से कम 18 महीने होनी चाहिए

Apr 20, 2015 / 08:31 pm

जमील खान

Pregnancy

Pregnancy

वॉशिंगटन। आपको लगता है कि दो बच्चों के जन्म का समयांतराल केवल अविकसित या विकासशील देशों में ही कम होता है, तो आप गलत हैं। अमरीका की लगभग एक तिहाई महिलाओं का अंतर-गर्भावस्था अंतराल डेढ़ साल से कम होता है।

एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अमरीका में हालांकि दो गर्भावस्था के बीच का अंतराल लगभग ढाई साल है और लगभग आधी महिलाओं की दो गर्भावस्था का समयांतराल 18 महीने से लेकर पांच साल तक होता है।

बच्चे का जन्म और अगली गर्भावस्था को इंटर प्रेग्नेंसी इंटरवल (आईपीआई) कहते हैं। इसके कम होने से गर्भावस्था संबंधी परेशानियां जैसे अपरिपक्व बच्चे का जन्म तथा बच्चे का वजन कम होना जैसी समस्याएं सामने आती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक आईपीआई कम से कम 18 महीने होनी चाहिए।

यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी यह अध्ययन साल 2011 में 36 राज्यों के जन्म प्रमाणपत्र पर आधारित है, जहां उस साल देश के 83 फीसदी बच्चों का जन्म हुआ।

Home / Health / Body & Soul / अमरीका में एक तिहाई महिलाएं डेढ़ साल में दोबारा गर्भवती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो