script11 सप्ताह बाद सेंसेक्स 25 हजारी, निवेशक खुश | Share market bounces back, Sensex closes above 25000 mark | Patrika News
Uncategorized

11 सप्ताह बाद सेंसेक्स 25 हजारी, निवेशक खुश

सेंसेक्स 332.63 अंक चढ़ कर 25285.37 पर, जबकि निफ्टी 99.90 अंक की छलांग लगाकर 7704.25 पर बंद हुआ

Mar 21, 2016 / 04:22 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex, Nifty

Sensex, Nifty

मुंबई। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने के बाद रिजर्व बैंक के अल्पकालिक ऋण दरों में कटौती की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार एक फीसदी से अधिक उछलकर करीब 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3 मार्च के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी 332.63 अंक (1.33 फीसदी) की तेजी के साथ इस साल 6 जनवरी के बाद पहली बार 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25285.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.90 अंक अर्थात 1.31 फीसदी की छलांग लगाकर करीब 11 सप्ताह बाद 7700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 7704.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 24 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि शेष छह में नरमी रही। फरवरी में थोक एवं खुदरा महंगाई में गिरावट के रुख को देखते हुए रिजर्व बैंक की 5 अप्रेल को होने वाली ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे ब्याज के प्रति संवेदनशील समूहों में मजबूत लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी ने छलांग लगाई। सरकार ने पिछले सप्ताह लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर ब्याज दर 8.7 फीसदी से कम कर 8.1 प्रतिशत करने के साथ अधिकांश लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर दी।

इसके अलावा बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहने से बाजार को समर्थन मिला। मिडकैप 1.40 फीसदी की बढ़त लेकर 10444.24 अंक और स्मॉलकैप 1.36 फीसदी चढ़कर 10448.48 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई के सभी 20 समूहों के शेयर चढ़े। इंडस्ट्रियल्स समूह में सर्वाधिक 2.17 फीसदी की तेजी रही। रियल्टी, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंङ्क्षकग, ऑटो, दूरसंचार, हेल्थकेयर और पूंजीगत वस्तु समूह के शेयर भी 2.01 फीसदी तक मजबूत रहे। बीएसई में कुल 2850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमेें 1499 में लिवाली का जोर रहा और 1163 में बिकवाली हुई, जबकि 188 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में कुल 1471 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 891 बढ़त और 519 गिरावट पर रहे, जबकि 61 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत करते हुए 25000 के स्तर को फिर से पार कर लिया। एशियाई रुझान में मजबूती के बीच निवेशकों और विदेशी कोषों की ओर से जोरदार लिवाली के चलते यह बढ़त देखने को मिली। सुबह करीब 11.30 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 140.58 अंक चढ़कर 25093 पर, जबकि लगभग इसी समय एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 40.85 अंक की बढ़त के साथ 7645 पर कारोबार करता दिखा।

Home / Uncategorized / 11 सप्ताह बाद सेंसेक्स 25 हजारी, निवेशक खुश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो