scriptरेडियो से ट्यून होगा आपका करियर | Make your career in radio | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

रेडियो से ट्यून होगा आपका करियर

निजी FM चैनल्स तो एड या टैलेंट हंट के
जरिए लोगों को चुनते हैं। एआईआर के लिए सरकारी विज्ञापन अखबारों में आते
हैं

Jul 30, 2015 / 11:07 am

दिव्या सिंघल

radio journalism

radio journalism

घर की शांति में या बस की भीड़-भाड़ में जो रेडियो आपका साथ निभाता है, वह कॅरियर के लिहाज से भी आपको अच्छी खासी संभावनाएं उपलब्ध करवाता है। आज बड़ी संख्या में आए निजी एफएम चैनल अपने साथ जॉब के अवसरों में वृद्धि भी लाए हैं।

रेडियो यानी अनोखा संवाद
रेडियो एक ऎसा माध्यम है, जिसमें आप रेडियो पर बोल रहे व्यक्ति की बस आवाज सुन सकते हैं, उसे देख नहीं सकते। रेडियो से लोगों के खास लगाव की एक वजह यह भी है कि इसे सुनते हुए लोग सुनी जा रही आवाजों के आधार पर कई कल्पनाएं बुनते हैं। यह आजादी दृश्य माध्यम में नहीं मिलती है। इसकी पहुंच सुदूर इलाकों में भी है।

कई हैं अवसर
सरकारी रेडियो चैनल ऑल इंडिया रेडियो के अलावा निजी एफएम चैनलों के आ जाने के साथ इस क्षेत्र में जॉब के अवसर बढ़े हैं। आज युवा एआईआर के विभिन्न स्टेशन्स पर तो कॅरियर के विकल्प तलाश ही सकते हैं, साथ ही, विभिन्न एफएम चैनल्स व कम्यूनिटी रेडियो में भी उनके लिए अवसर हैं। आप इस क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं।

रेडियो जॉकी
रोजाना कॉलेज की भागदौड़ के दौरान जब आप अपने कानों में एफएम लगाते हैं, तो रेडियो जॉकी की उत्साह से लबरेज आवाज मानो सारा तनाव गायब कर देती है। मस्ती के साथ बोलते ये रेडियो जॉकी कई युवाओं के कॅरियर आइडल हैं। रेडियो जॉकी का कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। यहां आपका बोलने का स्टाइल आपको एक खास पहचान देता है।

कंटेंट राइटिंग में भी अवसर
रेडियो पर विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रमों, श्रव्य नाटकों, विज्ञापनों आदि का भी प्रसारण किया जाता है। इन कार्यक्रमों के लिए स्क्रिप्ट पहले से लिखी जाती है। इसके लिए रेडियो में कंटेंट राइटर्स की विशेष तौर पर मांग रहती है। यदि आप लेखन में रूचि रखते हैं और आसपास की घटनाओं या खुद को मिले टॉपिक पर रचनात्मक ढंग से स्क्रिप्ट्स लिख सकते हैं तो इस पद पर आप काम कर सकते हैं। अपनी लेखन क्षमता में निखार लाने के लिए नियमित पठन-पाठन व लेखन करते रहें। रेडियो लेखन में वाक्य छोटे-छोटे लिखने होते हैं।

रेडियो जर्नलिज्म
रेडियो के जरिए भी जर्नलिज्म होता है। एआईआर पर समय-समय पर आने वाले न्यूज बुलेटिन इसी का हिस्सा हैं। रेडियो के पास अपने न्यूज रिपोर्टर होते हैं, जो इसके लिए खबरें लेकर लाते हैं। जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले लोगों क ो इस फील्ड में एंट्री मिलती है। इसके अलावा न्यूज रीडिंग के लिए भी विशेष तौर पर न्यूज रीडर्स की नियुक्ति की जाती है। ट्रांसलेशन का काम भी रेडियो में कराया जाता है। रेडियो जर्नलिज्म में कई अवसर हैं। रेडियो पर रेडियो जॉकी से लेकर स्क्रिप्ट राइटर तक की नियुक्ति की जाती है। आप अपनी पसंद के अनुसार रेडियो से जुड़कर अपना कॅरियर बना सकते हैं। इसमें कई संभावनाएं हैं।

Home / Education News / Career Courses / रेडियो से ट्यून होगा आपका करियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो