scriptभेल ने गुजरात में 250 मेगावाट की इकाई में उत्पादन शुरू किया | BHEL commissions 250 MW Thermal Unit in Gujarat | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

भेल ने गुजरात में 250 मेगावाट की इकाई में उत्पादन शुरू किया

भेल
ने गुजरात में सिक्का ताप विद्युत केंद्र में 250 मेगावाट के कोयला
आधारित ताप विद्युत संयंत्र में उत्पादन शुरू किया

Apr 20, 2015 / 03:34 pm

अमनप्रीत कौर

NTPC BHEL

NTPC BHEL

नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने गुजरात में जामनगर के निकट सिक्का ताप विद्युत केंद्र में 250 मेगावाट के कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र में उत्पादन शुरू किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया, “यह इकाई गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) के सिक्का ताप विद्युत केंद्र में शुरू की गई है।”

उसने बताया कि सिक्का में 120-120 मेगावाट के दो संयंत्र पहले ही संचालित हैं, जबकि 250 मेगावाट की एक और इकाई का काम अभी जारी है।” उसने बताया कि इसके अलावा जीएसईसीएल से उसे वानकबोरी में 800 मेगावाट के एक सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित संयंत्र की स्थापना का भी ऑर्डर मिला है।

Home / Business / Corporate / भेल ने गुजरात में 250 मेगावाट की इकाई में उत्पादन शुरू किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो