script50 साल लंबा गृहयुद्ध खत्म कराने में अहम भूमिका के लिए कोलंबियाई राष्ट्रपति को शांति का नोबेल | 50-year-long civil war to end the role of the Colombian president's Nobel peace | Patrika News
नई दिल्ली

50 साल लंबा गृहयुद्ध खत्म कराने में अहम भूमिका के लिए कोलंबियाई राष्ट्रपति को शांति का नोबेल

अपने देश में 50 साल तक चले गृहयुद्ध को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए कोलंबियाई राष्ट्रपति

नई दिल्लीOct 08, 2016 / 02:00 am

मुकेश शर्मा

delhi

delhi

नई दिल्ली।अपने देश में 50 साल तक चले गृहयुद्ध को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंतोस को इस साल के शांति के नोबेल से नवाजा जाएगा।

फार्क विद्रोहियों और कोलंबिया के बीच 4 साल वार्ता के बाद बीते माह स्थायी शांति समझौता हुआ था। बाद में कोलंबिया की लोगों ने जनमत संग्रह में इसे नकार दिया था।

सैंतोस ने समझौते खारिज होने के बाद भी विद्रोहियों से वार्ता जारी रखने की प्रतिबद्धता की जाहिर


ढाई लाख लोग मरे

52 साल पुराने संघर्ष में अब तक दो लाख 60 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 60 लाख से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।

बमबारी का आदेश था

एक दशक पहले राष्ट्रपति अलवारो के कार्यकाल में वे रक्षामंत्री थे तब उन्होंने इक्वेडोर में फार्क विद्रोहियों को कैंप पर बमबारी का आदेश दिया था।

&खतरा है कि शांति प्रक्रिया खत्म हो जाए और गृहयुद्ध फिरभड़क उठे, इसलिए जरूरी है दोनों पक्ष युद्धविराम का सम्मान करें।
काची कुलमैन फाइव, प्रमुख, नॉर्वे की नोबेल कमेटी

पिछले साल ट्यूनीशिया के समूह को

पिछले साल शांति का नोबेल ट्यूनीशिया के नेशनल डायलॉग क्वार्टेट समूह को दिया था। यह समूह अपने देश में लोकतंत्र की बहाली को लेकर प्रयासरत था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो