scriptबच्चे की पीठ पर उगा तीसरा हाथ, लोग भगवान समझ पूजने लगे | Nepalese boy with third arm growing on his back | Patrika News
दुनिया अजब गजब

बच्चे की पीठ पर उगा तीसरा हाथ, लोग भगवान समझ पूजने लगे

बच्चा स्पाइना बिफिडा से पीडि़त है, जिसके कारण उसकी पीठ पर तीसरा हाथ निकल आया है

Oct 18, 2016 / 12:46 pm

Rakesh Mishra

nepalese-boy

nepalese-boy

काठमांडू। नेपाल में एक दो साल के बच्चे की भगवान समझ कर पूजा की जा रही है। दरअसल बच्चा स्पाइना बिफिडा से पीडि़त है, जिसके कारण उसकी पीठ पर तीसरा हाथ निकल आया है। ऐसे में दो साल के गौरव के लिए लेटना मुश्किल हो गया है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की बात कही है, लेकिन उसमें भी पैरालाइज्ड होने का खतरा है।

जन्म से इस परेशानी से जूझ रहा गौरव अपने परिवार के साथ हिंदू कम्युनिटी वाले तनाहुन डिस्ट्रिक्ट में रहता है। गौरव के माता-पिता का कहना है कि खराब आर्थिक हालात के चलते वे डॉक्टर के पास नहीं जा सके। ऐसे में ओझा का सहारा लेना पड़ा। ओझा ने बताया कि बच्चे पर भगवान की कृपा है, इसलिए तीसरा हाथ निकला है। गौरव की मां ने बताया कि गांव के बाकी लोग भी बच्चे को भगवान का रूप बताते और उसे पैसे चढ़ाकर जाते थे।

वहीं, अब जब बच्चे को हॉस्पिल ले गए तो डॉक्टर्स चेकअप के लिए बच्चे को एडमिट कराने को कह रहे और ऑपरेशन की जरूरत बता रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि पीठ पर निकले इस हाथ को अगर हटाया नहीं गया तो स्पाइनल कॉड में परेशानी बढ़ सकती है। डॉक्टर्स सर्जरी के दौरान भी स्पाइनल कॉड को नुकसान पहुंचने और पैरालाइज्ड होने का खतरा बता रहे हैं। अब

Home / Duniya Ajab Gajab / बच्चे की पीठ पर उगा तीसरा हाथ, लोग भगवान समझ पूजने लगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो