scriptनोटबंदी की मार – एक दिन में सिर्फ हजार रुपए का भुगतान | In a day of notbandi-just pay thousand of rupees | Patrika News
हरदा

नोटबंदी की मार – एक दिन में सिर्फ हजार रुपए का भुगतान

-घंटों लाइन में लगने के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही पर्याप्त राशि

हरदाDec 05, 2016 / 09:22 pm

gurudatt rajvaidya

rupees

rupees

सिराली. स्थानीय बैंक शाखाओं में पूरे दिन लाइन लगने के बाद उपभोक्ताओं को महज हजार-हजार रुपए दिए जा रहे हैं। सबसे अधिक किसान परेशान हैं। जिन किसानों ने कृषि उपज मंडी में लाखों रुपए की फसल बेची उन्हें व्यापारियों ने चेक थमाए। जब किसानों ने चेक बैंकों में जमा कराए तो उन्हें नाम मात्र की राशि दी जा रही है, जिससे वे फसल में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। दीपगांवखुर्द निवासी किसान रामशंकर ने बताया कि उन्होंने सात दिन पहले एक लाख रुपए की फसल बेची थी। व्यापारियों ने चेक दिया जिसे बैंक में जमा कराया गया। पांच दिनों से लगातार बैंक में लाइन लग रहा हूं, लेकिन एक साथ राशि न देते हुए पंाच दिनों से हजार-हजार रुपए रोज दिए जा रहे हैं। नगर की लगभग सभी बैंक शाखाओं की यही स्थिति है। बंदीमुहाडिय़ा निवासी मथुराप्रसाद ने बताया उन्हें पांच हजार रुपए की सख्त जरूरत थी। बैंक में डिमांड ड्रॉफ्ट दिया। तीन घंटे लाइन में लगने के बाद महज तीन हजार रुपए दिए गए। बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंक में जितना कैश ऊपर से आ रहा है उस हिसाब से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को बांट रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो