scriptबढ़ाती है याददाश्त, कई रोगों की दवा है ये बूटी | Health Benefits of Brahmi | Patrika News
जबलपुर

बढ़ाती है याददाश्त, कई रोगों की दवा है ये बूटी

आयुर्वेद की दुनिया में एक से बढ़कर एक दवाईयां मौजूद हैं। इसी का ताजा उदाहरण है एक प्रसिद्ध बूटी ब्राम्ही।

जबलपुरApr 23, 2016 / 01:08 pm

Abha Sen

bramhi

bramhi

जबलपुर। आयुर्वेद की दुनिया में एक से बढ़कर एक दवाईयां मौजूद हैं। इसी का ताजा उदाहरण है एक प्रसिद्ध बूटी ब्राम्ही। इस बूटी के उपयोग से अनेक बीमारियों से निजात भी पाई जा सकती है बालों को भी स्वस्थ्य रखा जा सकता।

ब्राह्मी को आयुर्वेद में मानसिक रोगों के लिए अचूक औषधि माना गया है। यह मस्तिष्क की उत्तेजना को शांत करती है, गहरी नींद लाती है और याद्दाश्त बढ़ाती है। ब्राह्मी कई शारीरिक समस्याओं में भी फायदेमंद है। यह नमी वाले स्थानों, नदी, नाले, नहरों के किनारे एवं हिमालय की तराई में तेजी से फैलने वाला मुलायम पौधा है।

अनिद्रा
सोने से आधा घंटा पहले एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच ब्राह्मी की पत्तियों का बारीक पाउडर मिलाकर पीने से गहरी नींद आती है। जिससे तनाव के साथ उच्च रक्तचाप कम हो जाता है।

त्वचा रोग
ब्राह्मी की पत्तियों को पीसकर बनाए गए लेप को फोड़े-फुंसी व एक्जिमा जैसे त्वचा रोगों में लगाने से फायदा मिलता है। साथ ही यह सफेद दाग, रक्तल्पता, पीलिया, खांसी, तलवों की जलन में भी बहुत उपयोगी है।

Hindi News/ Jabalpur / बढ़ाती है याददाश्त, कई रोगों की दवा है ये बूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो