script4000 mAh बैटरी के साथ आया है ये सस्ता 4G स्मार्टफोन | Huawei Enjoy 5 with 4000 mah battery launched | Patrika News
मोबाइल

4000 mAh बैटरी के साथ आया है ये सस्ता 4G स्मार्टफोन

लगातार 24 घंटे तक बात करने पर भी खत्म नहीं होगी इस हुवेई स्मार्टफोन की बैटरी

Oct 12, 2015 / 11:22 am

Anil Kumar

Huawei Enjoy 5

Huawei Enjoy 5

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी हुवेई ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हुवेई एंजॉय 5 नाम से उतारा है। हालांकि फिलहाल इस फोन को चाइनीज मार्केट में 899 चाइनीज येन लगभग 9000 रू पए की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दी गई जबरदस्त बैटरी है।



4000 एमएएच की बैटरी से लैस है फोन
Huawei Enjoy 5 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई 4000 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी लगातार 24 घंटों का टॉकटाइम और 24 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा यह फोन 3जी नेटवर्क पर भी काम करता है।


बड़ी और शानदार डिस्पले स्क्रीन
हुवेई ने अपने इस 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस के साथ कंपनी के इमोशन यूजर इंटरफेज 3.1 पर काम करता है।


जबरदस्त कैमरा और प्रदर्शन
हुवेई एंजॉय 5 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा सीमॉस सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह वाई-फाई, ब्लूटुथ, यूसबी ओटीजी तथा माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

Home / Gadgets / Mobile / 4000 mAh बैटरी के साथ आया है ये सस्ता 4G स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो