scriptकुलकर्णी मामले की आडवाणी ने की निंदा, कहा-असहिष्णुता बढ़ रही है | Lalkrishna Advani condemns attack on Sudheendra Kulkarni | Patrika News
राजनीति

कुलकर्णी मामले की आडवाणी ने की निंदा, कहा-असहिष्णुता बढ़ रही है

उन्होंने कहाकि, हाल के दिनों में हमने असहिष्णुता की घटनाओं में वृद्धि देखी है और यह लोकतंत्र के खिलाफ है।

Oct 12, 2015 / 02:57 pm

शक्ति सिंह

LK Advani

LK Advani

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सुधीन्द्र कुलकर्णी पर स्याही पोते जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहाकि, जिसने भी यह किया है मैं कड़ाई से इस घटना की निंदा करता हूं। हाल के दिनों में हमने असहिष्णुता की घटनाओं में वृद्धि देखी है और यह लोकतंत्र के खिलाफ है।

कुलकर्णी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के समय पीएमओ में ओएसडी थे। वे आडवाणी के करीबी थे। बाद में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। कुलकर्णी पर सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी थी। शिवसेना पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के मुंबई में कार्यक्रम का विरोध कर रही है।

आडवाणी का कुलकर्णी मुद्दे पर दिया गया बयान दादरी कांड से भी जुड़ा हुआ है। इस मामले में आडवाणी ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा था कि इससे वाजपेयीजी को बुरा लग जाएगा। गौरतलब है कि दादरी के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक नाम के एक शख्स की गौमांस खाने की अफवाह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी यहाँ क्लिक करें

Home / Political / कुलकर्णी मामले की आडवाणी ने की निंदा, कहा-असहिष्णुता बढ़ रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो