scriptउत्साह के साथ बच्चों ने मनाया ग्रीन-डे,दिया हरियाली का संदेश | Raigarh News : Children's celebration of green-day, given greenery with enthusiasm | Patrika News
रायगढ़

उत्साह के साथ बच्चों ने मनाया ग्रीन-डे,दिया हरियाली का संदेश

इन दिनों शहर के स्कूलों में ग्रीन डे का क्रेज देखा जा रहा है। जिसमें
बच्चे हरे-हरे परिधान पहनकर धरती को हरा बनाने का संदेश दे रहे हैं।

रायगढ़Aug 01, 2017 / 11:09 am

Piyushkant Chaturvedi

Children's celebration of green-day, given greener

Children’s celebration of green-day, given greenery with enthusiasm

रायगढ़. इन दिनों शहर के स्कूलों में ग्रीन डे का क्रेज देखा जा रहा है। जिसमें बच्चे हरे-हरे परिधान पहनकर धरती को हरा बनाने का संदेश दे रहे हैं। शहर के रेनबो स्कूल में गुरुवार के दिन ‘ग्रीन-ड’े मनाया गया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा व उसे हरा-भरा बनाने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे अनन्या, वर्तिका, अद्वितीय, विकास, ऋृषि, यशराज, श्री, सुहानी, अवनी, अर्पण, सौभाग्य, छाया, उज्जवल आदि ने कविता का पाठ भी किया । इस दौरान कविता पाठ का निर्णय पालकों रूपा सगर, सुशीला देवांगन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

प्री-प्रायमरी कक्षा के नन्हें मुन्ने बच्चे हरे रंग के परिधानों में अत्यंत मनमोहक लग रहे थे तथा स्कूल प्रांगण में चारों ओर संपूर्ण हरियाली की छठा बिखेर रहे थे। सभी कक्षाओं में बच्चे अपने साथ हरे रंग की पेंसिल, खिलौने, लंच में हरी सब्जियां इत्यादि लेकर उपस्थित हुए तथा हरे रंग द्वारा विभिन्न ऐक्टिविटीज कर अपने जीवन में हरे रंग के महत्व को समझा। कक्षा चौंथी व पांचवी के करण, गगन, नितिन, रिया, भव्य ने वृक्षों के महत्व को दर्शाते हुए प्रेरण दायक नाटक का मंचन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो