scriptराजनेता और बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक का आज है हैप्पी बर्थडे | Happy Birthday to Congress leader and bollywood actress Bina Kak | Patrika News
खास खबर

राजनेता और बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक का आज है हैप्पी बर्थडे

बीना काक बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के परिवार के बेहद करीब हैं

Feb 15, 2016 / 12:20 am

जमील खान

Bina Kak

Bina Kak

जयपुर। भारतीय राजनीतिज्ञा और बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक का जन्म 15 फरवरी, 1954 को हुआ था। उन्होंने 1978 में उदयपुर के गृह विज्ञान से स्नातक किया। गुजरात की यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उनकी एक बहन कमला भसीन लेखक और महिला सक्रियतावादी है। उनका एक भाई डॉ बीबी भसीन ब्रिटेन में बसे हुए हैं, जबकि एक भाई पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी है। उनकी एक और बहन कुसुम सुरी है जो अमरीका में रहती हैं।

राजनैतिक करियर
बीना काक सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजस्थान विभानसभा के लिए चार बार चुनी गईं। सरकार में रहते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, कला और संस्कृति, पुरात्तव, मुद्रण तथा लेखन जैसे अहम मंत्रालय को संभाला। 1998 से 2003 तक वह पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री रहीं। 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह सुमेरपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से 42 हजार 643 मतों से हार गईं।

फिल्म करियर
बीना काक बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के परिवार के बेहद करीब हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने अपना करियर 2005 में आई डेविड धवन की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ से शुरू किया। इसमें उन्होंने सलमान खान की मां का किरदार निभाया था। वह हाल ही में ‘सलाम ए इश्क : ए ट्रीब्यूट टू लव’ में नजर आई थीं। 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में फिर से सलमान की मां बनी। काक ने ‘नन्हे जैसलमेर’ और ‘दुल्हा मिल गया’ में भी काम किया।

बीना काक की बेटी अमृता काक ने भी बॉलीवुड में हिट गाने गए हैं। जो गाने उन्होंने गाए हैं, वे हैं जस्ट चिल (मैंने प्यार क्यूं किया), तुझे अक्सा बीच..(गोड तुस्सी ग्रेट हो), लव मी लव मी (वांटेड), कैरेक्टर ढीला (रेडी), ढिंका चिका (रेडी) और उम्मीद (डेंजरस इश्क)।

Home / Special / राजनेता और बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक का आज है हैप्पी बर्थडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो