नोएडा

Couple से रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने खुलवाया गाड़ी का शीशा और फिर कर दिया ऐसा काम, पीड़िताें ने थाने में बदली शिकायत

मुख्य बातें

फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट है युवक युवती
परिजनों के डर से थाने में जाकर दी दूसरी शिकायत

नोएडाSep 01, 2019 / 03:49 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

 

नोएडा। सेक्टर 125 विश्वविद्यालय के पास शुक्रवार शाम कार में बैठे एक युवक-युवती से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर मोबाइल और पर्स लूट लिया। लूटपाट के बाद बदमाश दोनों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर भाग निकले। वहीं कपल ने शिकायत लेकर थाने पहुंचा। लेकिन यहां उन्होंने लूट की जगह माता- पिता के डर से गुमशुदगी की शिकायत दे दी।

किशोरी को लेकर गायब हुए तीन भाई-बहन, पुलिस तक पहुंची बात तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फैशन डिजाइनिंग कर रहे थे युवक-युवती

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी युवक-युवती दोस्त हैं और दोनों ग्रेटर नोएडा स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे दोनों सेक्टर 125 स्थित विश्वविद्यालय के पास गाड़ी में बैठकर बातचीत कर रहे थे। कार का आगे का शीशा थोड़ा खुला था। तभी एक बाइक सवार दो बदमाश कार के पास पहुंचे। बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कार का शीशा नीचे करवाया। जैसे ही युवक ने कार का शीशा नीचा किया, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने युवती की कनपटी पर पिस्टल तान दी।

देर रात स्कूटी पर घूम रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा

गोली मारने की धमकी देकर लूट लिये मोबाइल

बदमाश ने युवती की कनपटी उड़ाने की धमकी देकर दोनों से मोबाइल और पर्स लूट लिया। इस बीच युवती के शोर मचाने पर बदमाश दोनों को गोली मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। युवक और युवती शनिवार को थाना सेक्टर 39 पहुंचे। युवक ने बताया कि उन दोनों ने परिजनों को बताया कि उनका मोबाइल और पर्स कही छूट गया। और दोनों लूट की जगह गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी है।

Hindi News / Noida / Couple से रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने खुलवाया गाड़ी का शीशा और फिर कर दिया ऐसा काम, पीड़िताें ने थाने में बदली शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.