scriptयोगीराज में बढ़ी आजम खां की मुश्किलें, अब 4 मामलों में चलेंगे मुकदमे | 4 cases to be prosecuted on Azam Khan in Uttar Pradesh Revenue Council | Patrika News
नोएडा

योगीराज में बढ़ी आजम खां की मुश्किलें, अब 4 मामलों में चलेंगे मुकदमे

आजम खां पर अब तक 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

नोएडाMar 27, 2018 / 04:34 pm

Rahul Chauhan

azam khan
रामपुर। योगी सरकार में आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि अब उनपर चार मामलों में मुकदमे चलाए जाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए चकरोड और ग्राम समाज की जमीन लेने के मामले में 4 मुकदमे चलाने को मंजूरी दे दी है। इस मामले में 17 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। बता दें कि आजम खां इस यूनिवर्सिटी के संस्थापक होने के साथ ही कुलाधिपति भी हैं और इसे लेकर राजस्व परिषद में अब तक उनपर 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

प्लास्टिक आटे का वायरल सच, ये है इसके पीछे की सच्चाई

इनमें से चार मुकदमे यूनिवर्सिटी के लिए ग्राम समाज व चकरोड की जमीन लेने के लिए और 10 मुकदमें दलितों की जमीन अनुमति के बिना ही खरीदने के लिए चल रहे हैं। वहीं जमीन मामले में गत वर्ष नवंबर में दर्ज हुए मुकदमे पर आजम खां की ओर से आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें

चोरों ने मिनटों में उड़ाए दो करोड़, घर में किया ऐसा काम

कि दंग रह गए लोग

ये है पूरा मामला

बता दें कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन लेने के लिए आजम खां ने 2012 में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष की हैसियत से उपजिलाधिकारी टांडा की कोर्ट मे आवेदन किया था। यहां उन्होंने रेत नदी एवं चकरोड की जमीन के बदले में अपनी जमीन देने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें

पत्रिका टीवी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बुलेटिन देखने के लिए क्लिक करें

जिस पर एसडीएम ने जमीन का विनिमय करते हुए आजम खां के पक्ष में फैसला सुना दिया था। वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस मामले में शिकायत हुई। जिसके बाद इस जांच कराई गई। अब प्रदेश के राजस्व विभाग ने मामले में आजम खां के खिलाफ चार मुकदमे चलाने को मंजूरी दी है।

Home / Noida / योगीराज में बढ़ी आजम खां की मुश्किलें, अब 4 मामलों में चलेंगे मुकदमे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो