scriptछात्रा सुसाइड केस: अब पिता सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने के साथ, छेड़ेंगे अभियान | 9th class student suicide case father will go supreme court | Patrika News
नोएडा

छात्रा सुसाइड केस: अब पिता सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने के साथ, छेड़ेंगे अभियान

इशिका पिता ने नोएडा पुलिस पर भी लगाए आरोप

नोएडाMar 27, 2018 / 12:28 pm

Nitin Sharma

girl suicide father

नोएडा।दिल्ली के एल्काॅन स्कूल की नौवीं की छात्रा के सुसाइड मामले में पाॅस्को एक्ट समेत कर्इ धाराआें में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी टीचरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने नोएडा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी अब लौट कर नहीं आएगी। लेकिन जब तक आरोपी टीचर्स को सजा नहीं दिला देंगे। उनका संघर्ष जारी रहेगा। और अपनी बेटी के माध्यम से देश की बेटियों की रक्षा के लिए अभियान छेड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

आपत्तिजनक स्थिति में सामने खड़ा हुआ देवर तो भाभी ने किया ये

काम

स्कूल पर आरोप लगाते हुए,सुप्रीम कोर्ट से करेंगे ये मांग

वहीं छात्रा के पिता ने कहा कि दिल्ली का एल्कॉन मानवता का नहीं दानवता का स्कूल है। उन्होने बताया की किस तरह उनकी बेटी को स्कूल के टीचर्स प्रताड़ित और मोलेस्टेशन करते थे, मृतक छात्रा के पिता ने कहा कि यह सब स्कूल की साजिश है। ऐसा कैसे हो सकता है जो छात्रा दूसरों को डांस सिखाती हो। उसे ही डांस में बी ग्रेड दे दिया जाए। इतना ही नहीं मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा की नोएडा पुलिस बिल्कुल लाचार है और पैसे लेकर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है और बयान दर्ज करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस वाले आकर कहते है की सबूत लाओ। पास्को एक्ट लगाने के बाद भी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी होती, लेकिन इस मामले में आरोपी टीचरों की गिरफ्तारी नहीं हुई । पुलिस के रवैये से आहत मृतक छात्रा के पिता ने कहा की सीबीआई जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=gj_ZvaIPZFU

अब शुरू करेंगे यह अभियान

वहीं मृतक छात्रा के पिता का कहना है की हम पेरेंट कितने लाचार है कि अपने बच्चों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है। मेरी बेटी की मौत के बाद मेरी दुनिया उजड़ गर्इ है। बेटी अब लौट कर नहीं आएगी। लेकिन जब तक आरोपी टीचर्स को सजा नहीं दिला दूंगा। मेरा संघर्ष जारी रहेगा। और अपनी बेटी के माध्यम से देश की बेटियो के रक्षा के लिए अभियान शुरू करूंगा। इसके लिए उनके साथ गुड़गांव के बड़े स्कूल में मृत मिले छात्र प्रद्युमन के पिता भी खड़े दिखे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो