scriptभीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की चेतावनी, सफाईकर्मियों को इंसाफ नहीं मिला तो देशभर में होगा बड़ा आंदोलन | Bhim army chief chandrashekhar reached noida and support sweepers | Patrika News
नोएडा

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की चेतावनी, सफाईकर्मियों को इंसाफ नहीं मिला तो देशभर में होगा बड़ा आंदोलन

 
Highlights
-करीब एक हफ़्ते से चल रहा आंदोलन
-एक कर्मचारी कर चुका आत्महत्या
-पुलिस ने कई के ख़िलाफ़ दर्ज किया मुक़दमा

नोएडाSep 20, 2020 / 11:05 am

Rahul Chauhan

photo6284907876136889184.jpg
नोएडा। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर नोएडा सेक्टर-6 प्रधिकरण ऑफिस के सामने धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे और आन्दोलन में अपना समर्थन देते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण सफाई कर्मचारियों के परिवार के लोगों के साथ ज्यादती करता रहा है और आंदोलन करने लोग को जेल में बंद किया जाता और लाठी से उन्हे पीटा जाता है। चन्द्रशेखर कहना है कि ये सरकार का एजेंडा है कि विरोध करने वालों की आवाज को दबा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन सफाईकर्मियों गिरफ्तार किया गया है उनको तुरंत रिहा किया जाए। मोरना गांव के जिस सफाई कर्मचारी की मौत हुई है, उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए। उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में सफाई कर्मी यहां आकर जिला बंद कर देंगे।
बता दें कि चंद्रशेखर उर्फ रावण सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने और उन्हे समर्थन देने के लिए शनिवार को नोएडा आए। यहां उन्होंने हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी आज भी जातिवादी मानसिकता के शिकार हैं।अधिकारियों को एसी से बाहर निकलकर काम करना होगा। 2022 में सत्ता में आने पर इन सभी अधिकारियों की जांच होगी और ये जेल में होंगे। एक तरफ प्रधानमंत्री इन लोगों के पैर धोते हैं और दूसरी तरफ उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। ये कैसी समानता है, अगर जल्द इन लोगों को इंसाफ नहीं मिला तो वो दोबारा आकर यहां आंदोलन करेंगे। ये आंदोलन देश स्तर का होगा।
ग़ौरतलब है कि नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के पास उद्योग मार्ग पर करीब दो सप्ताह से हड़ताल कर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने शुक्रवार को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया था। उसके बाद से ही मामले तूल पकड़ रहा है। तीन दिन पहले प्राधिकरण के निर्देश पर ठेकेदारों ने 11 सफाई कर्मचारी नेताओं को नौकरी से निकाल दिया था। इस बात से नाराज होकर तीन कर्मचारी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। नौकरी से निकाले जाने से आहत होकर एक सफाई कर्मचारी ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। सफाई कर्मचारी के नेता योगेन्द्र मकवाना ने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी प्रमुख मांगें नहीं मान ली जाती।
//?feature=oembed

Home / Noida / भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की चेतावनी, सफाईकर्मियों को इंसाफ नहीं मिला तो देशभर में होगा बड़ा आंदोलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो