scriptVIDEO: फर्जीवाड़े और ब्लैकमेलिंग की शिकायत करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पड़ा भारी, दारोगा ने बरसाए थप्पड़, विडियो वायरल हुआ तो मामले की जांच शुरू | International fake call centre, police raided call center | Patrika News
नोएडा

VIDEO: फर्जीवाड़े और ब्लैकमेलिंग की शिकायत करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पड़ा भारी, दारोगा ने बरसाए थप्पड़, विडियो वायरल हुआ तो मामले की जांच शुरू

कॉल सेंटर में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत करना इंजीनियर को पड़ा भारी
कंपनी संचालक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ दर्ज कराया केस
जुर्म कबूल करने के लिए इंजीनियर से की मारपीट, मामले जांच शुरू

नोएडाJun 17, 2019 / 02:04 pm

Ashutosh Pathak

noida

फर्जीवाड़े और ब्लैकमेलिंग की शिकायत करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पड़ा भारी, पुलिस दारोगा ने पीटा, विडियो वायरल हुआ तो मामले की जांच शुरू

नोएडा। कॉल सेंटरों की चमचमाती बिल्डिगों के बीच फर्जीवाड़े और ब्लैकमेलिंग जो खेल चल रहा है, उसे उजागर करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया। इतना ही नहीं कॉल सेंटर संचालक ने उसे फर्जी केस में फंसा दिया। जिसके बाद जुर्म कबूल करने के लिए इंजीनियर को धमकाया और ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए। हालाकि ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले को पीड़ित युवक ने एसएसपी से लेकर आईजी व डीआईजी को ऑनलाइन शिकायत की है। वहीं अब विडियो वायरल होने और पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जीत के बाद सड़कों पर आ गए फैंस, जमकर आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न, देखें वीडियाे

मामला नोएडा के सेक्टर 65 में चल रहे कॉल सेंटर का है। पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर वसुंधरा गाजियाबाद के रहने वाले सहाबुद्दीन सिद्दीकी है। सहाबुद्दीन ने दावा किया है कि कॉल सेंटर कंपनी के कर्मचारी अमेरिका की जानी-मानी टेक सपोर्ट कंपनी एजीआईटी सॉल्यूशंस के नाम पर लोगों को फोन करके उनके कंप्यूटर या लैपटॉप को रिमोट पर ले लेते हैं। इसके बाद उसमें पायरेटेड सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के साथ ब्लैकमेल करते हुए डॉलर में ठगी करते हैं।
ये भी पढ़ें : आज का पंचांग 17 जून 2019: जानिए कब है शुभ मुहूर्त और कब लगेगा राहु, चौघड़ियों का सही समय

सहाबुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उसने जब कॉल सेंटर में चल रही पायरेटेड सॉफ्टवेयर और ब्लैक मेलिंग की कारगुजारिओ को उजागर करते हुए नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन दिया, तो संचालक ने न सिर्फ उस पर डाटा चोरी का इल्जाम लगाया। बल्कि उसके खिलाफ 14 मई को थाना फेज थ्री में डाटा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे जुर्म कबूलने के लिए साइबर सेल के दरोगा की मदद ली। जिसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट कर जुर्म क़बूल करवाने की कोशिश की गई। लेकिन सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस पर एक बार और अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला उजागर हो गया।
हलाकि सीसीटीवी का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें कॉल सेंटर का मालिक अपनी कुर्सी पर बैठा है और उसके सामने पीड़ित बैठा हुआ है उसी दौरान साइबर सेल का दारोगा बलजीत सिंह वहां पहुंचता है, जो पीड़ित को मालिक के सामने ही जुर्म कबूल करने के लिए धमकाता और कई थप्पड़ जड़ देता है। इस मामले में पीड़ित युवक ने एसएसपी से लेकर आईजी व डीआईजी को ऑनलाइन शिकायत की है। जिसके बाद एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि एक सीसीटीवी फुटेज में थप्पड़ मारने की बात सामने आई है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो