नोएडा

चॉकलेटी रंग के 10 रुपये के नए नोट को लेकर चले लात-घूंसे

2000, 500, 200 और 50 रुपये के नए नोट के बाद 10 रुपये का नया नोट भी मार्केट में आया

नोएडाFeb 09, 2018 / 12:33 pm

sharad asthana

नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा नोटों को बदलने का काम जारी है। इसको लेकर लोगों में उत्‍सुकता भी बहुत रहती है, जिस पर नए नोट को लेकर मारपीट भी हो जाती है। 2000, 500, 200 और 50 रुपये के नए नोट के बाद करीब एक माह पहले 10 रुपये का नया नोट भी मार्केट में आ गया। हालांकि, यह बैंक से मिल रहा है तो बहुत कम लोगों के पास ही इसकी उपलब्‍धता है। इस वजह से इसको ब्‍लैक में बेचने की भी चर्चा हो रही है। बागपत जिले के बड़ौत में तो इस नए नोट के लिए मारपीट तक हो गई। वहीं, जब यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Chocolate Day: अपनों को देंगे ये चॉकलेट तो सेहत रहेगी फिट

VIDEO: रिजर्वेशन के बाद भी नहीं मिलीं यात्रियों को सीट, रात भर चला हंगामा

ब्‍लैक में बेचने का आरोप

बागपत के बड़ौत में गुरुवार को 10 रुपये के नए नोट को लेकर दो लोगों में मारपीट हो गई। आरोप है कि दुकानदार 10 रुपये का नया नोट 20 रुपये में दे रहा था। दुकान में तोड़फोड़ किए जाने का भी आरोप लगा है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बड़का रोड निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि उसका बेटा सामान लेने दुकान पर गया था। वहां दुकानदार ने उसके बेटे को 10 रुपये का नया नोट दिया और 20 रुपये ले लिये। उसका बेटा नया नोट लेकर घर पहुंचा और सारा वाकया बताया। आरोप लगाया कि नये नोट पर 10 रुपये का ब्लैक चल रहा है। यह सुनकर वह दुकान पर पहुंचा और विरोध जताया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है। इस मामले में एसएसआई हेमेंद्र बालियान ने बताया कि दोनों लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। यह देखा जा रहा है कि 10 का नोट 20 रुपये में किस आधार पर बेचा गया।
देखें वीडियो- जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ा खुलासा

देखें वीडियो- ताज महल पर आजम के इस बयान से खुश हो जाएंगे हिंदू संगठन

एेसा दिखता है 10 रुपये का नया नोट

10 रुपये का नया नोट चॉकलेटी रंग का है। नोट के आगे वाले भाग पर मध्य में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर है। इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की आकृति बनी है। हालांकि, नया नोट जारी होेने के बाद भी पुरानी करंसी चल रही है। इस पर स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा हुआ है।
Video: एक छोटी सी लापरवाही से पिता और इकलौते बेटे की मौत, मां घायल

योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ हुए शिक्षक, आरपार की लड़ाई का ऐलान
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.