scriptअखिलेश के दौरे से पहले सीएम योगी ने इस शहर के लोगों को दिया ६५० करोड़ रुपए का तोहफा | CM Yogi announces 650 crores rupees for Jewar to Meerut high-way | Patrika News
नोएडा

अखिलेश के दौरे से पहले सीएम योगी ने इस शहर के लोगों को दिया ६५० करोड़ रुपए का तोहफा

बोले इस शहर को भी मिलेगी एनसीआर की सारी सुविधाएं

नोएडाApr 28, 2018 / 06:32 pm

Iftekhar

Yogi Adityanath Facebook

योगी आदित्यनाथ फेसबुक

नोएडा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नोएडा दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रदेश के मुखिया योगी ने शहर को बड़ा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ-जेवर हाई-वे की सौगात देते हुए कहा की इसके निर्माण में 650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने इस हाई-वे का फायदा गिनाते हुए कहा कि बुलंदशहर को एनसीआर क्षेत्र की सारी सुविधाएं मिलेंगी। गौरतलब है कि अखिलेश यादव २९ अप्रैल को नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः बेलगाम हुई यूपी की पुलिस, पत्रकार ने बनाया वीडियो तो ऐसे गुंडागर्दी करने लगा दरोगा

इस मौके पर उन्होंने कहा कि साथ ही खुर्जा पॉटरी उद्योग की सरकार ब्रांडिंग करेगी। सीएम ने दावा किया कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है। अमन-शांति होने से व्यापार बढ़ा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं, किसानों की बदहाली के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि किसानों की बदहाली दूर करना हमारा सरकार की प्राथमिकता में है। मौजूदा वक्त में गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि हमने पिछली सरकारों की तरह किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। बुलंदशहर स्थित नुमाइश ग्राउंड जनसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भाषण में मेरठ-जेवर हाई-वे की घोषणा करते हुए कहा कि इसके निर्माण के लिए साढ़े ६ सौ करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इस हाई-वे से विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः सपा-बसपा गठबंधन की आहट से फिर उड़े भाजपा के होश, प्रत्याशी घोषित करने में भाजपाइयों के कांप रहे हाथ

इस मौके पर सीएम योगी ने बदहाली से जूझ रहे खुर्जा के पोटली उद्योग के लिए खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि सरकार खुद उसकी ब्रांडिंग करेगी। उन्होंने कहा बुलंदशहर के एनसीआर में शामिल होने के बावजूद अभी तक उसे बेहतर सुविधाएं नहीं मिली है। अब बुलंदशहर को एनसीआर की सारी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यहां के लोगों को लाभ होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का फोकस बेहतर कानून व्यवस्था पर है और हमने इसे सुधारा भी है। इसी का नतीजा है कि कई कंपनियां 468 करोड़ का निवेश करने आ रही हैं, जिससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का विकास करने में जुटी है, इससे सभी को लाभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो