Raju Srivastav Funeral : राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्कार में पहुंची ये हस्तियां
नोएडाPublished: Sep 22, 2022 12:36:55 pm
Raju Srivastav Funeral : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का आज दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के द्वारका स्थित आवास से शुरू होकर निगम बोध घाट पहुंची। जहां परिजनों, करीबियों और बड़ी संख्या में प्रशंसकों के बीच उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया।


Raju Srivastav Funeral : हर दिल अजीज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का आज गुरुवार को दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाने वाले कनपुरिया गजोधर भैया का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया था। आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के द्वारका स्थित आवास से शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री समेत तमाम फिल्मी और टीवी कलाकार श्रद्धांजलि देने निगम बोध घाट पहुंचे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंक भी उनकी अंतिम झलक पाने के लिए पहुंचे, जिन्होंने राजू श्रीवास्तव अमर रहें... और जब तक सूरज चांद रहेगा... गजोधर भैया तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया। बेटे आयुष्मान राजू श्रीवास्तव ने पिता को मुखाग्नि दी।