scriptVIDEO: एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त हुआ प्रशासन, यह की बड़ी कार्रवाई | district administration action against builder in noida | Patrika News
नोएडा

VIDEO: एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त हुआ प्रशासन, यह की बड़ी कार्रवाई

Highlights
. अवैध क्रेशर पर प्रशासन ने की छापेमारी. प्लांट को सील . मौके से इंजीनियर समेत चार को किया गिरफ्तार

नोएडाOct 16, 2019 / 02:19 pm

virendra sharma

bnb.jpg
नोएडा. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद प्रशासन की तरफ से प्रदूषण फैला रही कंपनियों व बिल्डर साइट्स पर छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने सेक्टर—79 में हिलस्टोन बिल्डर की साइट पर चल रहे अवैध क्रेशर प्लांट को सील किया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

देश में इस तरह तो नहीं फैल रहा विदेशी नेटवर्क, फर्जी तरीके से बने Aadhar card को लेकर अलर्ट हुई जांच एजेंसियां

एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चल रहे सेक्टर 79 में हिलस्टोन बिल्डर की साइट पर अवैध क्रेशर को लेकर जिला प्रशासन का डंडा चला। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें इंजीनियर, सुपरवाइजर भी मौजूद हैं। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगोंं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो