नोएडाPublished: Sep 22, 2017 03:22:32 pm
Rajkumar Pal
नोएडा में कर्इ रेस्टोरेंट्स हैं जो पूजा करने वाले लोगों के लिए व्रत का खाना परोसना भी शुरू कर दिया है।
नोएडा। अक्सर नवरात्रि के नौ दिनों में लोग व्रत रखते हैं, एेसे में कर्इ बार दिनभर काम करने आैर थकान होने की वजह से व्रत रखने वाली महिला या पुरुष खाना बनाने पर विचार करते हैं। एेसे में नोएडा में कर्इ रेस्टोरेंट्स ने एेसे लोगों के लिए व्रत खाना परोसना भी शुरू कर दिया है। अगर आप व्रत हैं आैर खाना नहीं बनाना चाहते हैं, तो एक ही काॅल पर आप व्रत की थाली घर मंगा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।