scriptजाने दशमी तिथि कब से है, नौ दिन व्रत रखने वाले शुभ मुहूर्त में करेंगे पारण, लेकिन रावण दहन 19 अक्टूबर को होगा | Dussehra 2018: Dashmi tithi Paran Subh muhurat Ravan Dahan time | Patrika News
नोएडा

जाने दशमी तिथि कब से है, नौ दिन व्रत रखने वाले शुभ मुहूर्त में करेंगे पारण, लेकिन रावण दहन 19 अक्टूबर को होगा

Dussehra 2018: Dashmi tithi Paran time
18 October को ही लगी रही है दशमी नौ दिन वाले व्रती करेंगे दशमी में पारण, लेकिन रावण दहन 19 October को ही होगा।

नोएडाOct 17, 2018 / 03:55 pm

Ashutosh Pathak

dashmi

patrika

Dussehra 2018: dashmi tithi Paran Subh muhurat Ravan Dahan time

नोएडा। Dussehra 2018: 19 October यानी शुक्रवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को देशभर में दशहरे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन रावण का प्रितिकात्मक पुतला दहन किया जाता है। कई दिनों से चल रही रामलीला में आज भगवान राम रावण का वध करते हैं। लेकन रावण दहन के लिए शुभ मुहूर्त होता है। इसके साथ ही दशमी में ही नौ दिन व्रत रखने वाले पारण करते हैं। वैसे तो कुछ लोग नवमी में ही पारण कर लेते हैं। लेकिन अधिकांश लोग नवरात्री में नौ दिन व्रत रहने के बाद नवमी के दिन कन्या खिला कर या कंजक जमा कर Dashmi दशमी में पारण करते हैं। Paran Subh muhurat
ये भी पढ़ें : लग चुकी है नवमी लेकिन 18 अक्टूबर को खिलाएंगी कन्या या करेंगी कंजक पूजन

dashmi
Dussehra 2018: दशमी तिथि शुभारंभ-

दशमी तिथि की शुरूआत 18 अक्टूबर यानी गुरूवार को 3 बजकर 28 मिनट से शुरू हो चुकी है जो कि 19 अक्टूबर 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। लेकिन दशहरा और रावण दहन 19 अक्टूबर को ही होगा। हालाकि कुछ जगहों पर 18 को ही दशहरा मनाया जाएगा।
विजय मुहूर्त: 19 अक्‍टूबर को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है।
पूजा का समय: 19 अक्‍टूबर को दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक है।
इस दिन शहरों में मेले का भी आयोजन किया जाता है। बच्चे ही नहीं बड़े, बूढ़ों में भी दशहरे का क्रेज देखने को मिलता है। शाम को बाजरों की रौनक देखते बनती हैं। सड़कों पर नन्हें-मुन्ने बच्चें आपने बड़ों के हाथों की अंगुलिया थामें मेला देखने को उत्साहित रहते हैं। तो कोई बच्चा अपने मां-बाप से खिलौने के लिए जिद करता नजर आ जाता है। ये सारे दृश्य बड़े ही मनोरम होते हैं। नोएडा स्टेडिम में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशालकाय रावण का पुतला लगाया गया है जिस दशमी के दिन दहन किया जाएगा। इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटती है।
ये भी पढ़ें : Dussehra 2018: जाने दशहरा के बारे में बहुत कुछ

बुराई पर अच्छाई का जीत दशहरा कई संदेश देता है। रावण भगवान शिव का परम भक्त परिवार को साथ लेकर चलने वाला, लेकिन उसके अहम, मैं सब हूं और लालच, बदले की भावना की वजह से उसने कई पाप किए जिसकी उसे सजा मिली।
ये भी पढ़ें : Happy Dussehra 2018: इस बार इन Quotes और Images के साथ अपनों को दें दशहरा की शुभकामना संदेश

दशहरे के दिन अस्त्र, शस्त्र पूजा भी की जाती है। इश दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोना, आभूषण नए वस्त्र इत्यादि खरीदना भी शुभ होता है। इसके साथ ही मान्यता है कि दशहरे के दिन नीलकंठ भगवान के दर्शन करना अति शुभ माना जाता है। साथ ही शमी के पेड़ की पूजा करना भी शुभ होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो