scriptDussehra 2019: रावण दहन को लेकर ये रूट रहेंगे डायवर्ट, भूलकर भी इन रास्तों का न करें इस्तेमाल | dussehra 2019 noida police issues traffic advisory | Patrika News
नोएडा

Dussehra 2019: रावण दहन को लेकर ये रूट रहेंगे डायवर्ट, भूलकर भी इन रास्तों का न करें इस्तेमाल

Highlights
. रावण दहन के चलते कई रास्ते रहेंगे बंद. वैकल्पिक मार्गों का कर सकते है इस्तेमाल . पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
 

नोएडाOct 07, 2019 / 02:55 pm

virendra sharma

नोएडा. रावण दहन के चलते मंगलवार को नोएडा और गाजियाबाद में कई रास्ते बंद किए गए हैं, जबकि कई पर रुट डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया की नोएडा स्टेडियम के आसपास कई रास्ते दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे और ये रावण दहन के बाद खोले जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-62 में भी कई रास्तों पर डायवर्जन रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते है।
नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

-सेक्टर-12/22 और सेक्टर-56 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।

-सेक्टर-10/21 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
– सेक्टर- 8/10 और सेक्टर-11/12 स्वानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाइस मॉल चौक के बीच भी रूट डायवर्जन किया जाएगा।

-मेट्रो अस्पताल चौराहे से सेक्टर-12/22 चौराहा की ओर वाहनों को आगे नहीं जाने नहीं दिया जाएगा।
-सेक्टर-31 और 25 चौराहे से सेक्टर-21-25 स्पाइस मॉल चौक तक रास्ता बंद रहेगा।

-सेक्टर-24 थाना तिराहे से सेक्टर-21-25 चौराहे तक वाहन नहीं जा सकेंगे।

-सेक्टर-20/21 और सेक्टर-25/26 जलवायु विहार चौक से स्पाइस मॉल चौराहे की ओर भी वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
-सेक्टर-62 में पुलिस चौकी की ओर से वैल्यू बाजार और फोर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन मामूरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा सेक्टर डी पार्क सहित कई अन्य सड़कें बंद की जा सकती हैं।

Home / Noida / Dussehra 2019: रावण दहन को लेकर ये रूट रहेंगे डायवर्ट, भूलकर भी इन रास्तों का न करें इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो