scriptNoida Breaking: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, इस हाल में पकड़े गए 24 लोग | Fake call center busted in Noida 24 people caught | Patrika News
नोएडा

Noida Breaking: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, इस हाल में पकड़े गए 24 लोग

Noida Breaking: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली 24 शातिरों को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने सरगना को गिरफ्तार किया है, जो अपने अमेरिका और हांगकांग के साथियों की मदद से फर्जी कॉल सेण्टर संचालित कर रहा था और धोखाधड़ी कर रहा था। फिलहाल एसटीएफ सभी को थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर कागजी कार्रवाई के साथ पुलिस के सुपुर्द कर रही है।

नोएडाNov 18, 2023 / 09:32 pm

SAIYED FAIZ

UPSTF busted fake call center

UPSTF ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

Noida Breaking: यूपी एसटीएफ को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने नोएडा से एक फर्जी कॉल सेण्टर का भंडाफोड़ किया। इस दौरान सरगना सहित 24 लोगों को अरेस्ट किया गया है। यह कार्रवाई अमेरिकन नागरिक समीर गुप्ता, निवासी 32 योर्क रोड वेस्ट विंडसर न्यू जर्सी और जॉन जोनस ने शिकायत पर की गई है। दोनों ने यूपी एसटीएफ से शिकायत की थी कि अंकुर गुप्ता और वरूण सूद उनके साथ काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधड़ी करते हुए बैंक आफ अमेरिका के अकाउंट से पैसा हांगकांग के एचएबीसी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है। इसपर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ गौतम बुद्ध नगर राज कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में टीम ने लगातार इन अपराधियों की तलाश कर रही थी जिन्हे पकड़ने में आज सफलता मिली है। सभी को शनिवार दोपहर दो बजे के बाद मुखबिर की सूचना पर सोसायटी के टावर नंबर 07 के फ्लैट नंबर 14106, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र तथा अन्य स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे शुरू किया धोखाधड़ी का खेल
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ गौतम बुद्ध नगर राज कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के सरगना अंकुर गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि वह एमबीए पास है। बताया कि वह साल- 2004 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न कॉल सेन्टरो में विभिन्न पदो पर काम कर चुका है। उसके बाद साल 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इमपोर्ट करके दिल्ली, एनसीआर के मार्केट में बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान उसकी जान पहचान अमरीका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई जिसने इसको यूएसए से एप्पल आईफोन को तस्करी करके हॉगकांग के रास्ते चेन्नई लाने का काम शुरू कराया और इसी काम के चलने के दौरान ही उसकी मुलाकात गुजरात के मुकेश शाह से हो गयी थी। मुकेश ने उसकी जान पहचान और मुलाकात हमांशु गुप्ता से कराई और हिमांशु गुप्ता फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चलाकर यूएसए के नागरिकोें से धोखाधड़ी करने का काम करता था। इससे यह काम सीखकर अंकुर गुप्ता पिछले 4 वर्षो से फर्जी इण्टरनेशनल कॉल सेन्टर चला रहा है। करोल बाग दिल्ली मेें काम करते समय उसकी मुलाकात तरूण, जो वहॉ पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता था, से हुई और इस काम में तरूण ने अंकुर गुप्ता के साथ मिलकर काम को आगे बढाया।

ये हुए गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर सभी को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम निम्न हैं…

1- अंकुर गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी एन-1003 आदित्य मेगा सिटी, वैभव खण्ड, थाना इन्दिरापुरम, गाजियाबाद।
2- तरूण कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी 244/203 शक्ति खण्ड 3 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद मूल निवासी म0न0 96 मतनावली धौलाना, जनपद हापुड़।
3- हिमांषु शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ई-552 गली नम्बर 18 अषोक नगर, लोनी रोड, थाना मानसरोवर पार्क, दिल्ली।
4- आशीष झा पुत्र राधे झा निवासी 919 टीएफ 3 सै0 1, वसुन्धरा, गाजियाबाद ।
5- शुभम पुत्र सुरेष शर्मा निवासी 265 एसके 3 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद ।
6- संजय कुमार पुत्र सतीश सिंह निवासी म.न. 1121 रामनगर अर्थला, मोहननगर, गाजियाबाद।
7- अंकुष पुत्र विजय बहादुर निवासी खसरा न. 23 करहैडा षिवम एन्कलेव, मोहन नगर, गाजियाबाद।
8- विक्रांत कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी खसरा न. 28/1608 कृष्णा विहार, लोनी बंथला, गाजियाबाद।
9- अतुल कौशिक पुत्र अजय शर्मा निवासी 304 नर्मदा टावर सै0 8 चिरंजीव विहार, कविनगर, गाजियाबाद।
10- चेतन पुत्र निरंकार सिंह निवासी ग्राम रूकनपुर, थाना भावनपुर, मेरठ।
11- वरूण सूद पुत्र प्रदीप कुमार सूद निवासी 49 मौसम विहार, दिल्ली।
12- शौरभ पुत्र किशन लाल निवासी 3134 राम बाजार, मोरीगेट, दिल्ली।
13- नीरज तोमर पुत्र विनोद तोमर निवासी ग्राम कटियाना, थाना हाफिजपुर, हापुड।
14- शेखर पांडे पुत्र मंगेश पांडे निवासी ए 16 राज एवेन्यू भोपुरा चौक, साहिबाबाद, गाजियाबाद।
15- अर्जुनपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी गली न. 2 मकान न. 2 सबोली एक्सटेंषन रूमाल सिंह गेट, थाना गोकलपुरी, दिल्ली।
16- विजय शर्मा पुत्र जनक शर्मा निवासी म.न. 219 गली न. 3 पाल मौहल्ला मंडावली, दिल्ली।
17- कृषानू कोले पुत्र पारितोश निवासी एफ 3/4 दयालपुर करावलनगर दिल्ली मूल पता कोलकत्ता आलमपुर हावडा, बालीरोड।
18- अजय कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी चिपियाना बुर्जग गली न. 4 नियर महाराज फार्म मूल पता 4/360 प्रहलादगढी, वसुंधरा, गाजियाबाद।
19- गौरव जैन पुत्र राजवीर जैन निवासी 25 नीमरी कालोनी अषोक विहार फेज 4, दिल्ली।
20- रवि पुत्र रामचन्द्र शाह निवासी सी 555 बृज विहार, थाना लिंकरोड, गाजियाबाद।
21- शुभम सिंह पुत्र भूपेन्द्र निवासी 267 सरस्वती कालोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद।
22- सुरेश पुत्र मनीराम निवासी 1/613 सै 1 वसुंधरा, गाजियाबाद।
23- मंजर इमाम पुत्र इमामूद्दीन निवासी डी 123 ए लाजपत नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद।
24- सुमित सिंह पुत्र नेत्रराम निवासी म.न. 38 सडक नगर 3 अषोक वाटिका, साहिबाबाद गाजियाबाद।

Hindi News/ Noida / Noida Breaking: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, इस हाल में पकड़े गए 24 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो