scriptमुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद खौफ में आया ये कुख्यात बदमाश, पेशी पर जाने से कर दिया इंकार | Gangster Sunder Bhati refuse to present in ghaziabad court from Jail | Patrika News
नोएडा

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद खौफ में आया ये कुख्यात बदमाश, पेशी पर जाने से कर दिया इंकार

पश्चिमी यूपी में चलता है इस अपराधी का गैंग, नाम से खौफ खाते हैं लोग।

नोएडाJul 12, 2018 / 06:46 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। बागपत जेल में कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल में बंद अपराधियों में दहशत का आलम है। अब वह जेलों को ही सुरक्षित मान रहे हैं। उन्हें पेशई पर जेल से बाहर जाने में अब डर सता रहा है। यही कारण है कि हमीरपुर जिला कारागार में बंद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश सुंदर भाटी ने मंगलवार को पेशी पर गाजियाबाद न्यायालय आने से इन्कार कर दिया। सुंदर भाटी ने अपने वकील के माध्यम से गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर आने की बजाय कोर्ट को मेडिकल भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर शमी की पत्नी अब इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी ऐंट्री, देखें हसीन जहां का नया अवतार


दरअसल हमीरपुर के जिला कारागार में बंद सुंदर भाटी को बुधवार को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर उपस्थित होना था। जिसे लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा उसे गाजियाबाद जिला अदालत में पेशी पर लाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए थे। लेकिन, अचानक उसने पेशी पर जाने से इन्कार कर दिया और अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट को मेडिकल भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी में भी बजता था मुन्ना बजरंगी का डंका, इन जिलों में काटी थी 2 साल तक फरारी


Gangaster Sundar Bhati
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के इस मंत्री पर मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप, देखें वीडियो


आरआइ बीके यादव ने बताया कि जेल में निरुद्ध बंदी सुंदर भाटी को मंगलवार को गाजियाबाद जाना था। जिसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। बाद में जानकारी हुई कि उसने अपना मेडिकल कोर्ट में भेज दिया है। उसे बुधवार को गाजियाबाद न्यायालय में पेश होना था। आपको बता दें कि सुंदर भाटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी है। उस पर विभिन्न जिलों में दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी देखें-धरने पर बैठे सैंकड़ों मजदूर

सुंदर भाटी के नाम से उसका अपना गैंग भी सक्रिय है। उसके गैंग का काम सुपारी लेकर हत्या करना है। गौरतलब है कि 9 जुलाई को सुबह बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मुन्ना बजरंगी को भी झांसी जेल से बागपत जिला जेल में पेशी के लिए लाया गया था। उसकी सुबह बागपत कोर्ट में रंगदारी के मामले में पेशी होनी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो