scriptVIDEO: दिव्यांग कलाकारों के जज्बे को सलाम, व्हील चेयर पर डांस कर बांधा समा | handicapped dance on wheelchair | Patrika News
नोएडा

VIDEO: दिव्यांग कलाकारों के जज्बे को सलाम, व्हील चेयर पर डांस कर बांधा समा

खबर की खास बातें:—
1. दिव्यांग कलाकारों ने गीत, नृत्य, सामूहिक गान कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध2. 22 दिव्यांग कलाकारों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

नोएडाAug 12, 2019 / 12:30 pm

virendra sharma

dance

फोटो

नोएडा. उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं के उत्थान व कल्याण के लिए ‘जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के 22 दिव्यांग कलाकारों ने गीत, नृत्य, सामूहिक गान, देश भक्ति गीत, लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ेंः डीएम और एसपी के साथ सड़क पर उतरी भारी पुलिस फोर्स, चप्पे-चप्पे का लिया जायजा- देखें वीडियो

भक्ति से सराबोर हनुमान भजन गाकर दिव्यांग कलाकार आदित्य पंत ने कार्यक्रम की शुरुआत की। निर्मल अंजलि व अन्य कलाकारों ने सामूहिक गीत ‘धरती हमारा गडवाल’ पेश किया। पनीराम ने ‘केले बाजी मुरली’ गीत प्रस्तुत का लोगों को भाव-विहोर कर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा दिव्यांग कलाकारो का व्हील चेयर पर नृत्य करना। व्हील चेयर पर नृत्य कर कलाकारों ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। चाँदनी आर्य और घन सिंह कोरंगा ने देश भक्ति गीत पेश किया, जबकि कमांडर और निर्मल अपनी प्रस्तुति लोगों खूब हंसाया। उत्तराखंड की कोकिला कही जाने वाली कल्पना चौहान ने ‘मन भरमेगै’ गीत प्रस्तुत कर हर किसी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। ‘जीना इसी का नाम’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई नमाज, देखें वीडियो

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, पूर्व विधायक मदन चौहान, लोकमंच संस्था के अध्यक्ष प्रभात कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। लोकमंच महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि दिव्यांग कलाकारों ने साबित कर दिया है कि मन में ठान ले तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Home / Noida / VIDEO: दिव्यांग कलाकारों के जज्बे को सलाम, व्हील चेयर पर डांस कर बांधा समा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो