scriptFathers Day 2019: पापा के चेहरे पर Smile लाने के लिए काफी हैं ये Message, Quotes, अपने Hero को कराएं स्पेशल फील | Happy Fathers Day 2019 Wishes Images, Quotes, Messages, SMS in Hindi | Patrika News
नोएडा

Fathers Day 2019: पापा के चेहरे पर Smile लाने के लिए काफी हैं ये Message, Quotes, अपने Hero को कराएं स्पेशल फील

जून के तीसरे रविवार यानी 16 जून को मनाया जा रहा है Fathers Day
पापा के चेहरे पर Smile के लिए बच्चे कर रहे तैयारी
Messages, Quotes के जरिए पिता को कहें Happy Fathers Day

नोएडाJun 14, 2019 / 03:54 pm

Ashutosh Pathak

fathers day

Fathers Day 2019: पापा के चेहरे पर Smile लाने के लिए काफी हैं ये Message, Quotes, अपने Hero को कराएं स्पेशल फील

नोएडा। ( Fathers Day 2019 ) 16 जून को फादर्स डे ( happy fathers day ) है, दुनिया भर में बच्चे अपने पिता को याद करते हुए और उनके सम्मान में इस दिन को खास बनाते हैं। वैसे भारत में ऐसे किसी दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी पश्चिमी देशों के तर्ज पर फादर्स डे मनाया जाने लगा है। बच्चे अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए तमामा तैयारी करते हैं। कोई गिफ्ट खरीदता है तो कोई दूर रह रहे पिता से अचानक मिलने पहुंच जाता है। वैसे फादर्स डे ( Fathers Day ) हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
इंसान के जीवन में जितना योगदान उसकी मां का है उतना ही योगदान उसके पिता का भी होता है। यूं तो एक पिता हर दिन अपने बच्चों से सम्मान के अधिकारी हैं, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा विशेष दिन होता है, जिस दिन पिता के प्रति प्यार और सम्मान आप जताते हैं। पिता के प्‍यार को कोई भी चंद शब्‍दों में तो बयां नहीं कर सकता, लेकिन कुछ कविताएं ऐसी जरूर हैं, जिनके जरिए आप अपने दिल की भावनाओं को अपने पापा तक पहुंचा सकते हैं। आप भी इन खास एसएमएस ( SMS ) , मैसेज ( messages ) के जरिए अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेज सकते हैं।
fathers day
……………………..

जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था, वो थे पापा…

………………………..

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं.
………………………..

जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा,

मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा…!!!

Happy Fathers Day

………………………

पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.
…………………………….

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

………………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो