scriptबच्चों में तेजी से बढ़ रहा है मोटापा, पुरुष हो रहे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के शिकार | health check up camp organised by sumitra hospital | Patrika News
नोएडा

बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है मोटापा, पुरुष हो रहे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

सुमित्रा अस्पताल के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ वी.के गुप्ता के द्वारा के.के जैन के सहयोग से स्वच्छता एंव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

नोएडाJan 06, 2019 / 05:13 pm

Rahul Chauhan

sumitra hospital

हेल्थ कैंप में स्वच्छता और सेहत के लिए किया गया जागरूक, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

नोएडा। सेक्टर-34 में सुमित्रा हॉस्पिटल के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सहयोग से किया गया। जिसमें पाँच सौ लोगों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि हाई-फ़ाई लाइफ स्टाइल के चलते बच्चों में तेजी से मोटापा बढ़ रहा है। इसके साथ ही लोग तनाव के कारण हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं।100 लोगों को शुगर की बीमारी का पता चला। इनमें कई तो ऐसे थे, जिन्हें बीमारी के बारे में पहले से पता नहीं था। डॉक्टरों का कहना है कि इससे निपटने के लिए हमें संयमित दिनचर्या के साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह भी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

अमित शाह की जगह अब इस दिग्गज नेता को भाजपा अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, भेजा गया प्रस्ताव

sumitra hospital
स्वच्छ नोएडा-स्वस्थ के लक्ष्य को लेकर सेक्टर-34 के कम्युनिटी सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया। सुमित्रा हास्पिटल के सीएमडी डॉ वी. के गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में हर कोई किसी न किसी तरह के तनाव से ग्रस्त है। इसलिए हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए छोटे बच्चों में मोटापे की समस्या विशेष तौर पर देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें

ट्रेन के लोको पायलट को जब आ गई नींद तो दिखा ऐसा नजारा

dr vk gupta
सुमित्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अंकित गुप्ता का कहना है कि स्वच्छता के बिना उत्तम स्वास्थ्य की कल्पना ही बेमानी है। इसलिए शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्हें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए हरा और नीला डस्टबिन, प्राथमिक उपचार पेटी के बाबत जानकारी देने के साथ ही और पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न करने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आए लोगों को जूट के बैग दिए गए।
शिविर में महिला रोग, हड्डी रोग, दॉत, आंखों की जांच के साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसमें 500 से अधिक मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि लगभग 100 लागों को शुगर की बीमारी का पता चला। इनमें कई तो ऐसे थे, जिन्हें बीमारी के बारे में पहले से पता नहीं था। ब्लड प्रेशर के भी मरीजों की संख्या अधिक थी। थायराइड और आंखों की कमजोरी के भी मरीज काफी संख्या में आए थे। शिविर में गर्भवती महिलाएं भी आई, जिन्हें उपचार के साथ सही स्वस्थ रहने के सुझाव दिए गए।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस चर्चित जिले में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाया, परिजनों में मचा कोहराम

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव, एआरटीओ ए.के पांडेय और नोएडा प्राधिकरण इंपलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Home / Noida / बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है मोटापा, पुरुष हो रहे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो