नोएडा

इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई-अलर्ट

नाेएडा में सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है। यूपी और दिल्ली से आने वाले सभी वाहनाें की चेकिंग की जा रही है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।

नोएडाJan 30, 2021 / 07:58 pm

shivmani tyagi

नाेएडा में वाहनाें पर नजर रखती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाेएडा. राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम धमाके के बाद गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस की बाजार, सार्वजनिक स्थान और मॉल-होटल के अलावा बार्डर पर भी विशेष नजर है। वाहनों की जांच भी की जा रही है। जगह जगह सड़को पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाइक, कार, बस को रोककर बड़े ही सतर्कता से चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें

सपा ने मजबूत प्रत्याशियों की तलाश की तेज, इच्छुक लोग इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नोएडा के हर बॉर्डर, मॉल, पॉश इलाके और सड़कों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। मॉल और बॉर्डर पर एंटी बम स्क्वाइड, स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम ने भाग लेकर सतर्कता से चैकिंग कर रही है। जीआइपी, बॉटेनिकल और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सहित कई स्थानों पर टीमें सघन चेकिंग कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

काेहरे के कारण आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हाद्सा, 10 की माैत 20 से अधिक घायल, देखें वीडियो

नोएडा से दिल्ली में प्रवेश के कई रास्ते हैं। इन रास्तों पर सघन चेकिंग की जा रही है। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज और दिल्ली-कोंडली मार्ग पर सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है। कई स्थानों पर बॉर्डर को सील करके सभी वाहनों व पैदल जाने वाले संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसके अलावा रेंडम चेकिंग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

आगरा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दी, फरवरी में आनी थी लड़की की बारात

दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने का खतरा रहता है। पिछले सप्ताह कैलाश अस्पताल में बम की अफ़वाह फैली थी। सेक्टर-63 स्थित अस्पताल के पास रोड पर ही एक बम जैसी डिवाइस मिली थी। दोनों घटनाओं के बाद नोएडा में सुरक्षा बढ़ाना लाज़मी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.