scriptमोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर पड़ा आयकर विभाग का छापा, जानिए क्यों जुड़े ‘मुख्यमंत्री’ से तार | income tax department raid in noida phase 2 company | Patrika News
नोएडा

मोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर पड़ा आयकर विभाग का छापा, जानिए क्यों जुड़े ‘मुख्यमंत्री’ से तार

आयकर विभाग की टीम लगातार 52 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है
आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने कंपनी में छापेमारी और सर्वे कर रही है

 

नोएडाApr 08, 2019 / 11:00 am

virendra sharma

moser

मोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर पड़ा आयकर विभाग का छापा, जानिए क्यों जुड़े ‘मुख्यमंत्री’ से तार

नोएडा. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी व करीबियों समेत आयकर विभाग की टीम ने 52 ठिकानोें पर छापेमारी की है। इंदौर, अहमदाबाद, गोवा, दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें नोएडा के फेस-2 स्थित मोजर बेयर कंपनी भी शामिल है। आयकर विभाग की टीम फेस-2 स्थित मोजर बेयर कंपनी में पिछले 2 दिनों से छापेमारी और सर्वे कर रही है। सूत्रों की माने तो अलग-अलग शहरों में की गई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये और अहम दस्तावेज बरामद किए है।
नोएडा के फेस-2 स्थित मोजर बेयर कंपनी में आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम लगातार छापेेमारी और सर्वे कर रही है। कंपनी को चारो तरफ से बंद कर दिया गया। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। मोबाइल फोन आयकर विभाग के अधिकारी ने अपने अधिकार में ले रखे है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी को लेकर कोई भी बयान नहीं दे रहे है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भांजे, निजी सचिव व अन्य के ठिकानों पर कार्रवाई के तहत यह कार्रवाई की गई है। मोजर बेयर कंपनी की दोनों यूनिट काफी पहले बंद हो चुकी है। इसके बाद एक गारमेंट कंपनी ने लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास में है। आयकर विभाग की टीम ने कंपनी में पहुंचकर कई दस्तावेज खंगाले। आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। यह कार्रवाई हवाला के जरिए पैसे के लेनदेन की सूचना पर की गई है। नोएडा आयकर विभाग की टीम को इस कार्रवाई से दूर रखा गया है।
दुनिया की दूसरी कंपनी मानी जाती है मोजर बेयर

डीवीडी, सीडी, पेन ड्राइव, मोबाइल का मेमोरी कार्ड और सोलर प्लांट बनाने वाली कंपनी मोजर बेयर ग्रेटर नोएडा यूनिट बंद हो चुकी है। यह गौतमबुद्धनगर की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल थी। साथ ही सीडी, डीवीडी बनाने की दुनिया की दूसरी नंबर की कंपनी मानी जाती हैे। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मोजर बेयर को दिवालिया घोषित कर दिया है। कंपनी में 4356 करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि इंटरिम प्रोफेशनल रिजोल्यूशन के तहत इसकी औसत कीमत 337.45 करोड़ रुपये तय की गई है। 1999 में गौतमबुद्धनगर के फेस-2 और ग्रेटर नोएडा में 2002 में मोजर बेयर की यूनिट शुरू हुई थी।

Home / Noida / मोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर पड़ा आयकर विभाग का छापा, जानिए क्यों जुड़े ‘मुख्यमंत्री’ से तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो