scriptISI का गढ़ बनता जा रहा वेस्ट यूपी, अब तक गिरफ्तार हो चुके इतने एजेंट | isi agents arrested from west uttar pradesh from 2001 | Patrika News
नोएडा

ISI का गढ़ बनता जा रहा वेस्ट यूपी, अब तक गिरफ्तार हो चुके इतने एजेंट

वेस्ट यूपी के मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में आईएसआई एजेंटों के रूप में कई स्थानीय और विदेशी लोग पकड़े जा चुके हैं।

नोएडाOct 27, 2018 / 03:31 pm

Rahul Chauhan

arrested

ISI का गढ़ बनता जा रहा वेस्ट यूपी, अब तक गिरफ्तार हो चुके इतने एजेंट

बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जाल एक बार फिर उजागर हुआ है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश आईएसआई का गढ़ बनता जा रहा है। जिसके चलते पिछले कुछ वर्षों में वेस्ट यूपी के मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में आईएसआई एजेंटों के रूप में कई स्थानीय और विदेशी लोग पकड़े जा चुके हैं। हाल ही में मेरठ में आर्मी का जवान कंचन सिंह भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें

खुर्जा में पकड़ा गया पाकिस्‍तान का संदिग्‍ध जासूस, इस बड़े सैन्‍य क्षेत्र के प्रतिबंध‍ित दस्‍तावेज मिले

ताजा मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है जहां स्वाट, खुफिया एजेंसी और पुलिस ने शुक्रवार रात संदिग्‍ध एजेंट को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, संदिग्‍ध एजेंट पहले भी रोहतक की गोपनीय सूचना पाकिस्तान भेज चुका है। वह अब तक दो बार पाकिस्‍तान भी जा चुका है। जानकारी के मुताबिक आरोपित के मोबाइल में मेरठ कैंट, गाजियाबाद हिंडन एयरबेस की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं और उसने वाट्सएप और स्काइप कॉल के जरिए कई बार पाकिस्तान में वीडियो कॉल की हुई हैं।
यह भी देखें : पुलिस ने आईएसआई के संदिग्‍ध एजेंट को खुर्जा से पकड़ा- देखें तस्‍वीरें

वहीं इस मामले में आरोपी के परिजनों का कहना है कि कराची में उनके रिश्तेदार रहते हैं, जिस वजह से जाहिद वहां बातें करता है। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि अगर जाहिद गुनहगार पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एसपी सिटी परवीन रंजन सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद स्‍वाट टीम प्रभारी विवेक शर्मा और तपेश्‍वर शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने शुक्रवार रात को संदिग्‍ध एजेंट को खुर्जा देहात से पकड़ा है। खुर्जा का रहने वाला जाहिद आईएसआई के संपर्क में हैं। वह यहां से सैन्‍य क्षेत्रों की सूचनाओं को पाकिस्तान भेजता है। तलाशी लेने पर उकसे पास से प्रतिबंधित दस्‍तावेज भी मिले हैं। संदिग्‍ध यहां से सेना से संबंधित जानकारियां पाकिस्‍तान भेजता है। उनका कहना है क‍ि कराची में उसकी मौसी रहती है। वह दो बार पाकिस्‍तान भी जा चुका है। पहले उसने रोहतक से संबंधित जानकारी पाकिस्‍तान भेजी थी। जाहिद व्‍हाट्स ऐप के माध्‍यम से बात करता था। उसके मोबाइल फोन के डाटा को चेक कराया जा रहा है। साथ ही खुफिया विभाग व पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, जाहिद लगातार मेरठ कैंट के संपर्क में भी है। उसके पास से जो दस्‍तावेज मिले हैं, उनमें मेरठ कैंट के भी हैं। इनकी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा उसके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। अगर उनकी संलिप्‍तता पाई गई तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। वह ज्‍यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और फैक्‍ट्री में काम करता है। जाहिद खुर्जा के मोहल्ले तरीनान में रहता है। वह पॉटरी फैक्‍ट्री में काम करता है।
यह भी पढ़ें

मजदूरी की तलाश में निकले थे तीन युवक अचानक हुआ ऐसा हादसा कि फिर नहीं लौटे

वहीं, संदिग्‍ध एजेंट जाहिद का कहना है कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है। वह 2012 और 2014 मे अपने रिश्‍तेदारों से मिलने पाकिस्‍तान गया था। उसकी उनसे भी ऐसी कोई बात नहीं हुई। 2014 में वापस आने के बाद उसके पास अज्ञात कॉल आई थी, लेकिन उससे भी सामान्‍य बातें हुई थीं। उसका कहना है कि उसके खाते में 5 लाख रुपये नहीं हैं। उसके पास तो उसकी कमाई के बस 70-80 हजार रुपये ही हैं।
इधर, परिजन संदिग्ध जाहिद को बेगुनाह बता रहे हैं। पकड़े गए युवक के परिजनों का कहना है पाकिस्तान के कराची में उनके रिश्तेदार रहते हैं, जिस वजह से वहां बातें की जाती हैं। साथ आरोपी के परिजन पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों का यह भी कहना है की अगर जाहिद गुनहगार पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अब तक पकड़े गए आईएसआई एजेंट

-19 अक्तूबर, 2018 को मेरठ कैंट का जवान कंचन पाकिस्तान को सूचना भेजते पकड़ा।

-20 सितंबर 2018 , साइबर हनी ट्रैप में आईएसआई की जासूसी के आरोप में बीएसएफ का कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्रा नोएडा के सेक्टर-18 से गिरफ्तार हुआ।
-27 नवम्बर, 2015 को एसटीएफ ने मेरठ कैंट से आईएसआई एजेंट इजाज को गिरफ्तार किया।

-16 अगस्त, 2014 मेरठ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली गिरफ्तार।

-10 जनवरी, 2009 सहारनपुर से आईएसआई एजेंट आमिर अहमद उर्फ भूरा गिरफ्तार।
-12 दिसम्बर, 2008- सीआरपीएफ कैंप में आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी फहीम अंसारी गिरफ्तार।

-21 जून, 2007 को बिजनौर में भारी मात्रा में आरडीएक्स के साथ हूजी के दो आतंकी गिरफ्तार।
-23 अगस्त, 2005 लश्कर-ए-तैयबा के चीफ कोऑर्डिनेटर अबु रज्जाक मसूद का मुजफ्फरनगर कनेक्शन मिला।

-10 मार्च, 2005 मेरठ से खलील हुसैन शाह नाम का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार।

-18 अप्रैल, 2004- मेरठ से रूबी बेगम नाम की आईएसआई एजेंट गिरफ्तार।
-14 मार्च, 2003- मुजफ्फरनगर से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सज्जाद और इत्तफाकुल गिरफ्तार।

-15 जुलाई, 2002- मुजफ्फरनगर से एक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार।

-09 जुलाई, 2002- मुरादाबाद से हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले पांच आतंकी गिरफ्तार।
-21 जून, 2002 पाक को भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले एक एजेंट को पकड़ा गया।

-22 मार्च, 2002- हापुड़ से लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी पकड़े गए

-08 जनवरी, 2002- गाजियाबाद में एक आईएसआई एजेंट को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
-1 मई, 2001 सहारनपुर से आईएसआई का एक एजेंट पकड़ा गया।

-30 अप्रैल, 2001 पाकिस्तान से ट्रेंड एक आतंकी को हापुड़ के एक मदरसे से पकड़ा गया।

Hindi News/ Noida / ISI का गढ़ बनता जा रहा वेस्ट यूपी, अब तक गिरफ्तार हो चुके इतने एजेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो