नोएडा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कर रहा है इस्कॉन मंदिर, 108 प्रकार के व्यंजन से भी अधिक भोग अर्पित

कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी के भव्य आयोजन कर रहा है। इस अवसर पूरे मन्दिर को रंग-बिरंगी एल ई डी लाईटों, विभिन्न प्रकार के फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जा रहा है। जन्माष्टमी के दिन भगवान् को 108 प्रकार के व्यंजन से भी अधिक भोग अर्पित किये जाएंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ, पकवान, केक, बिस्कुट एवं विभिन्न देशों के व्यंजन सम्मिलित है।

नोएडाAug 18, 2022 / 08:20 pm

Dinesh Mishra

File photo of Shri Krishna temple

इस्कान मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरो के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा पुख्ता करने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है। इन मंदिरों में जन्माष्टमी पर होगी खास पूजा अर्चना। सेक्टर-33 इस्कान मंदिर को रंग-बिरंगी एल ई डी लाईटों, विभिन्न प्रकार के फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जा रहा है। दूधिया व बैगनी रंग की रोशनी के बीच विदेशी प्रजाति के कारनेशन, आर्किड के फूल के साथ गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, जैसमीन व मोंगरा के फूल से मंदिर की सजावट देखते बनती मीडिया प्रभारी एकांत धाम दास ने बताया कि, दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण जन्माष्टमी सादगी के साथ मनाया गई थी। इस बार विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसके लिए तीन जगह अभिषेक की व्यवस्था है। 108 कलश की स्थापना हुई है।

एकांत धाम दास मीडिया प्रभारी इस्कान मंदिर

एकांत धाम दास ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर में वृंदावन की झलक देखने को मिलेगी। 19 अगस्त को सुबह 4:30 बजे मंगला आरती, सुबह 7:30 बजे आरती और दर्शन, दोपहर 12:30 बजे राजभोग आरती और शाम 6:30 बजे संध्या आरती व रात्रि 12 बजे राधा कृष्ण का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस व गोमूत्र) से महाभिषेक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मंदिर में सुबह साढ़े चार बजे से ही अखंड कीर्तन का पाठ पूरे दिन चलेगा।

एकांत धाम दास ने बताया कि सभी आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे दिन निःशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान् को 108 प्रकार के व्यंजन से भी अधिक भोग अर्पित किये जाएंगे जिनमें में वेरिटोज, टाकोस, नमकीन, मिठाई, पराठे, कचौरी, खीर, केक, पेड़ा, मक्खन, मिश्री और पिज्जा सहित कुल 108 प्रकार के व्यंजन भगवान को चढ़ाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Shri Krishna Janmashtami: मथुरा वृन्दावन में हाई सेक्योरिटी अलर्ट, Yogi भी करेंगे दर्शन, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा बॉर्डर सील

इस वर्ष सिंगापुर, अमेरिका, कनाडा, मारिशस व फ्रांस के करीब 50 भक्त जन्माष्टमी के मौके पर मौजूद रहेंगे। जो लोग किसी कारण से आने मे असमर्थ होगे वे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर लाइव दर्शन कर सकेगे.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.