scriptLok Sabha Elelction- 2019: UP के सहारनपुर में सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत के करीब मतदान, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह | Lok Sabha Elelction- 2019: highest polling in Saharanpur | Patrika News
नोएडा

Lok Sabha Elelction- 2019: UP के सहारनपुर में सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत के करीब मतदान, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

सहारनपुर में 70.63% प्रतिशत मतदानकैराना में 62.10 प्रतिशत मतदानमुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत मतदानबिजनौर में 65.46 प्रतिशत मतदानबागपत में 63.90 मतदानमेरठ में 64.57 प्रतिशत मतदानगाजियाबाद में 57.60 मतदानगौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत मतदान

नोएडाApr 11, 2019 / 09:01 pm

Iftekhar

muslim women

muslim

नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में लोगों का खासा जोश देखने को मिला। भारी संख्या में लोग अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। शाम छह बजे तक इन सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत 60 के पार रहा। वहीं, कुछ केंद्रों पर समय पूरा होने के बाद भी कतार लगी रहीं।
पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में मतदान हुआ। इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित भी रहा। इसके साथ ही इस बार चुनाव में मुस्लिम महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। हर जगह कतारों में मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में दिखीं। वहीं, कैराना में फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
पहले चरण में वेस्ट यूपी के आठ जिलों में शाम 6 बजे तक औसत मतदान 60 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज किया गया। सहारनपुर में 70.63% प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.46 प्रतिशत, बागपत में 63.90, मेरठ में 64.57 प्रतिशत, गाजियाबाद में 57.60, गौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
EC report
 

वोट डालकर घर लौट रही महिला की मौत
सहारनपुर के असगरपुर गांव में अपना मत डाल कर 50 वर्षीय महिला जैसे ही अपने घर पहुँची तो वो बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत हो गई महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
2019 में यह था मतदान प्रतिशत
सहारनपुर- 70.63%
कैराना- 62.10
मुजफ्फरनगर- 66.66
बिजनौर- 65.46
बागपत- 63.90
मेरठ- 64.57
गाजियाबाद- 57.60
गौतमबुद्ध नगर- 60.15
———————

2014 में यह था मतदान प्रतिशत
सहारनपुर- 74.26%
कैराना- 73.1
मुजफ्फरनगर- 69.74
बिजनौर- 67.88
बागपत- 66.75
मेरठ- 63.12
गाजियाबाद- 56.94
गौतमबुद्ध नगर- 56.94

Home / Noida / Lok Sabha Elelction- 2019: UP के सहारनपुर में सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत के करीब मतदान, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो