scriptमौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड-डे अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगी तूफानी बारिश, मचेगा हाहाकार | Meteorological Department issues cold-day alert stormy rain will creat | Patrika News
नोएडा

मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड-डे अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगी तूफानी बारिश, मचेगा हाहाकार

यूपी में भयंकर ठंड ने सितम ढाया हुआ है। लोग घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर हैं। लगातार पड़ रहे कोहरे ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर एडिया है। शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान गिरावट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है । यानी आने वाले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में कोल्ड डे यानी दिन भी बेहद ठंड रहेंगे।

नोएडाJan 05, 2024 / 10:19 pm

Vikash Singh

Heavy rain alert
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में अभी बारिश का पूर्वानुमान है। कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान स्थिर है जबकि अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं।

मेरठ में सबसे ज्यादा ठंड
पूरे उत्तर प्रदेश में मेरठ जिला पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अलीगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 8 डिग्री सेल्सियस और अयोध्या में नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बरेली से लेकर इटावा तक पड़ेगी भयंकर ठंड
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Hindi News/ Noida / मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड-डे अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगी तूफानी बारिश, मचेगा हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो