नोएडा

Shardiya Navratri में नौ दिन व्रत रखने वाले नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में करतें हैं पारण

नवरात्री में नौ दिन व्रत रहने वाले नवमी के दिन हवन करने के बाद पारण करेंगे, लेकिन जान लें कब से कब तक है नवमी पूजा, हवन, कन्या पूजन और पारण के लिए शुभ मुहूर्त

नोएडाOct 16, 2018 / 06:17 pm

Ashutosh Pathak

नौ दिन व्रत रखने वाले नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में करतें हैं पारण

नोएडा। 17 अक्टूबर को अष्टमी लग रही है लेकिन उसी दिन दोपहर बाद नवमी की तिथि भी लग रही है। लेकिन नवमी में हवन पूजन और कन्या पूजा करने वाले 18 / अक्टूबर / 2018 को को करेंगे। नौ दिन व्रत रहने वाले नवमी को भी कंजक पूजन और हवन करते हैं। नवमी में सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है। इसके अलावा कुछ लोग नवमी को पारण करते हैं तो कुछ नौ दिन के व्रती दशमी तिथि में शुभ मुहूर्त में पारण करते हैं। नवमी के दिन ही दुर्गा पूजा भी मनाई जाती है। पंडालों में विशेष पूजा आरती होती है, लोग भजन कीर्तन करते हैं।
ये भी पढ़ें: अभी भी हैं कन्यफ्यूज तो यहां जाने किस दिन है अष्टमी और नवमी, कब करें कन्या पूजन

नवमी तिथि प्रारंभ और समाप्त Navami tithi

नवमी तिथि प्रारम्भ- 17 / अक्टूबर / 2018 को 12: 49 बजे
नवमी तिथि समाप्त -18 / अक्टूबर / 2018 को 15:28 बजे
 

18 अक्‍टूबर 2018 को नवमी है कन्‍या पूजन के दो शुभ मुहूर्त
सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 54 मिनट तक
सुबह 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक
ये भी पढ़ें: हजारों सालों से यहां नहीं मनाया जाता है दशहरा, राम नहीं करते यहां रावण का वध, होती रावण की पूजा

18 अक्‍टूबर को 3:30 बजे से दशमी लग जाएगी, नौ दिन का व्रत करने वाले दशमी में पारण करते हैं। तो वहीं पहले और आखिरी दिन व्रत करने वाले नवमी में ही पारण करते हैं लेकिन पारण शुभ मुहूर्त देख कर ही करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2018: जाने दशहरा के बारे में बहुत कुछ

18 अक्‍टूबर को ही दुर्गा पूजा होगी। जिसके लिए देश के लगभग सभी शहरों में खास इंतजाम किए गए हैं। नोएडा और गाजियाबाद के भी अलग-अलग रामलीला मैदानों में देवी मां की भव्य झांकी सजाई गई है। इसके अगले दिन दशहरा मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दशहरा के 20 दिन बाद है दिवाली, Bollywood ने दिवाली पर कई गाने फिल्माए हैं

Home / Noida / Shardiya Navratri में नौ दिन व्रत रखने वाले नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में करतें हैं पारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.