scriptनोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त | Noida Authority freed land worth Rs 35 crore from illegal encroachment | Patrika News
नोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की इस जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।

नोएडाMar 21, 2024 / 08:12 pm

Aman Kumar Pandey

noida_authority_.jpg

Noida Authority

Noida news: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 35 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई है।

अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक अवैध निर्माण को लेकर एक बड़ा अभियान चलाकर करीब 35 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। प्राधिकरण की इस जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी के लिए तय किए उम्मीदवार, वाराणसी में PM मोदी के सामने ये लड़ सकते हैं चुनाव

प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह की अगुवाई में नोएडा प्राधिकरण टीम के दस्ते ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। टीन शेड और बाउंड्री वॉल को हटा दिया। सोरखा जाहिदाबाद गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें

Elvish Yadav Case: यूट्यूबर एल्विश को कोर्ट से राहत, एनडीपीएस की दो धाराएं हटाई

जमीन नोएडा अथॉरिटी की अधिसूचित और मास्टर प्लान 2031 के अनुसार योजना में शामिल निकली। कार्रवाई के दौरान विरोध करने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया।

Home / Noida / नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो