scriptइन महिलाआें से सावधान, भीख मांगने के नाम पर करती हैं ये काम | noida criminal ladies arrested by phase 3 police | Patrika News
नोएडा

इन महिलाआें से सावधान, भीख मांगने के नाम पर करती हैं ये काम

फेज तीन पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी दूसरी साथी फरार है

नोएडाNov 02, 2017 / 03:57 pm

sharad asthana

noida news
नोएडा। अगर आपके घर पर भी कोर्इ महिला दान मांगने पहुंची है, तो सावधान हो जाएं। कहीं वो दान का झांसा देकर आपके घर को ही साफ न कर दे। एेसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें फेज तीन पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी दूसरी साथी फरार है। कोतवाली फेज तीन पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी का सामान आैर रुपये बरामद किये हैं।
एेसे करती थी चोरी

दान मांगने के बहाने घरों में चोरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घरों में अकेली महिला को देख नशीला पदार्थ सुंघा देती थी और ज्वैलरी व नकदी लेकर भाग जाती थी। 28 अक्टूबर को भी उसने इसी तरह एक महिला को अपना शिकार बनाया था। दरअसल, सेक्टर-63 छिजारसी चोटपुर निवासी कैलाश पत्‍नी जगवीर सिंह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान दोपहर के समय दो महिला दान मांगने उनके घर के सामने पहुंचीं। आरोपी महिलाएं कैलाश को अकेली देख पानी मांगने के बहाने अंदर घुस गर्इं। पीड़िता ने दोनों को पानी दे दिया। इसी दौरान आरोपियों ने कैलाश को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गर्इं। कुछ देर बाद जब वह होश में आर्इं तो घर का सारा सामान इधर-उधर पड़ा देखा। जांचने पर पता चला कि दान मांगने के लिए घर में घुसी दोनों महिलाएं जेवर, नगदी आैर कपड़े लेकर फरार हो गर्इ हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज तीन पुलिस को दी थी।
फिर निकली थीं चोरी करने

दान मांगने के नाम पर चोरी करने निकलने वाली दोनों महिलाएं मंगलवार को फिर छिजारसी काॅलोनी में दान मांगने निकली थीं। यहां वे जब तक किसी को अपना शिकार बनाती, तब तक कैलाश ने उन्हें पहचान कर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसकी साथी फरार हो गर्इ। आरोपी महिला की पहचान मूलरूप से मथुरा निवासी सुशीला पत्नी फूलचंद के रूप में हुर्इ है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वे दान लेने के बहाने दोपहर में निकलती थीं। इस दौरान वे घरों में महिलाआें को अकेला देख बातचीत में फंसा लेती थी और नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं। फेज 3 थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान का कहना है कि महिला ने इस तरह की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है।

Home / Noida / इन महिलाआें से सावधान, भीख मांगने के नाम पर करती हैं ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो