scriptLockdown: दुकानदार महंगे रेट पर बेचे सामान तो इन नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन | noida officials phone number to complaint about overrating lockdown | Patrika News
नोएडा

Lockdown: दुकानदार महंगे रेट पर बेचे सामान तो इन नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

Highlights:
-लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरती सामान की दुकानें खोलने की अनुमति है
-प्रशासन को दुकानदारों द्वारा ओवररेटिंग किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी
-गौतमबुद्ध नगर जिले में इस पर निगरानी रखने को 30 टीमों का गठन किया गया है

नोएडाMar 28, 2020 / 12:51 pm

Rahul Chauhan

imgonline-com-ua-twotoone-ixnucdq9kfayesq.jpg
नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच सिर्फ जरूरती सामानों की दुकान खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। जिसके चलते राशन, फल, सब्जी, दूध व दवाई की दुकानें खोली जा रही हैं। इस सबके बीच प्रशासन को सोशल मीडिया व फोन पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कई दुकानदार महंगे रेट पर सामान बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

घर वापस लौट रहे लोगों की मदद के लिए तैयार किए शेल्टर होम, 1 हजार रुपये भी देने किए शुरू

इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर सामान बेचने वालों के खिलाफ 30 टीमों का गठन किया। जो कि लोगों की शिकायत प्राप्त होने पर ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करेंगी। पिछले दिनों ही अधिकारियों द्वारा नोएडा में दो विक्रेताओं पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया था। ये लोग अधिक दाम पर सामान बेच रहे थे। जिनकी शिकायत ग्राहकों द्वारा प्रशासन से की गई थी।
यह भी पढ़ें

Lockdown के बीच बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, तीन दिन बाद मौसम होगा साफ

प्रशासन द्वारा नोएडा के लिए जिन 10 टीमों की गठन किया गया है। इनके फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर लोग ऐसे दुकानदारों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं जो निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेच रहे हो। इन पर अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई के साथ ही चेतावनी दी जाएगी। वहीं दोबारा ओवररेटिंग करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

पुलिस रोकती रही लेकिन हजारों लोग पैदल ही बीवी—बच्चों के साथ जा रहे अपने घर, देखिए हैरान कर देने वाली तस्वीरें

अपने सेक्टर के मुताबिक नंबर पर करें शिकायत

-सेक्टर-1-3-3-15-14-5-4-11-10-8-9 – फोन नंबर 9675027528

-सेक्टर-12-22-20-21-24-23-25-26-31-30-29 – फोन नंबर 9868068085

-सेक्टर-28-37-44-45-46-47-43-39-49-50-51- फोन नंबर 9310833834

-सेक्टर-101-105-102-120-110-109-111-129-130-131-132-133 – फोन नंबर 9411670458

-सेक्टर-57-58-59-60-61-62-63-64-65-66-67-68- फोन नंबर 9891358920
-सेक्टर-70-71-72-73-74-75-76-77-78-79-80-81- फोन नंबर 9808077908

-सेक्टर-135-136-137-138-139-140-141-142-143-144- फोन नंबर 9411022592

-सेक्टर-82-83-84-85-86-87-88-89-90-91-92-93- फोन नंबर 9868708340

-सेक्टर-94-95-96-97-98-99-100- फोन नंबर 8010457500

-सेक्टर-112-113-114-115-116-117-118-119-121-122- फोन नंबर 9536053099

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो