scriptNoida petrol diesel price: पिछले 10 दिनों पेट्रोल में 1.91 व डीजल में 1.88 रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा, जानिए आज के भाव | noida petrol diesel price today 10 july | Patrika News
नोएडा

Noida petrol diesel price: पिछले 10 दिनों पेट्रोल में 1.91 व डीजल में 1.88 रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा, जानिए आज के भाव

खबर की खास बातें:—
1. तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल के दाम रखे गए स्थिर2. मंगलवार को भी कीमतों में नहीं की गई थी बढ़ोत्तरी

नोएडाJul 10, 2019 / 10:44 am

virendra sharma

petrol

Noida petrol diesel price: पिछले 10 दिनों पेट्रोल में 1.91 व डीजल में 1.88 रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा, जानिए आज के भाव

नोएडा. Noida में बुधवार को पेट्रोल व डीजल के (petrol diesel price today) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बुधवार को भी मंगलवार की ही कीमतें पेट्रोल (petrol) व डीजल (diesel) के लिए चुकानी होंगी। बुधवार को नोएडा में पेट्रोल 72.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.55 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। हालांकि 8 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे और डीजल की कीमत में एक पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।
petrol
जानकारी के अनुसार, देश के चार प्रमुख शहरों में भी बुधवार को पेट्रोल (petrol price) व डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 75.70 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता 75.12 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 78.52 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, दिल्ली में डीजल 66.49 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.48 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 69.69 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
diesel
10 दिन में इतने बढ़ गए दाम

जुलाई माह में पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। एक जुलाई से अब तक पेट्रोल के दाम में 1.91 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि डीजल के दाम में 1.88 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। नोएडा में एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 70.32 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, डीजल 63.67 रुपये प्रति लीटर था। बुधवार को नोएडा में पेट्रोल 72.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.55 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

Home / Noida / Noida petrol diesel price: पिछले 10 दिनों पेट्रोल में 1.91 व डीजल में 1.88 रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा, जानिए आज के भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो