scriptखतरे में मासूम, जान हथेली पे लिए पढ़ रहे शिक्षा का पाठ | govt school students in danger, studying in dilapidated school building | Patrika News
नोएडा

खतरे में मासूम, जान हथेली पे लिए पढ़ रहे शिक्षा का पाठ

शहर के कुछ सरकारी विद्यालयभवनों की जर्जर हालत से बारिश में खतरे का अंदेशा बना हुआ है। इनमें अधिकांश वे विद्यालय हैं जो किराए पर संचालित हैं एवं न्यायालय में वाद दायर हैं। इसके चलते ना तो शिक्षा विभाग और ना स्कूल प्रशासन मरम्मत करवा पा रहे हैं। कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जहां न्यायालय को कोई मामला नहीं

नोएडाJun 30, 2017 / 06:47 pm

raktim tiwari

govt school

govt school

शहर के कुछ सरकारी विद्यालयभवनों की जर्जर हालत से बारिश में खतरे का अंदेशा बना हुआ है। इनमें अधिकांश वे विद्यालय हैं जो किराए पर संचालित हैं एवं न्यायालय में वाद दायर हैं। इसके चलते ना तो शिक्षा विभाग और ना स्कूल प्रशासन मरम्मत करवा पा रहे हैं। कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जहां न्यायालय को कोई मामला नहीं होने के बावजूद उनकी हालत जीर्ण-शीर्ण है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ शहर के कुछ विद्यालयों का गुरुवार को पत्रिका टीम की ओर से जायजा लिया गया, जहां विद्यालय भवनों को मरम्मत की दरकार पाई गई। गंज स्थित राजकीय सुभाष माध्यमिक विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है। बारिश के समय यहां ऐहतियात बरती जाती है, इसके बावजूद बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है। विद्यालय भवन बरसों से किराए पर संचालित है, भवन मालिक की ओर से न्यायालय में वाद दायर किया होने के कारण यहां नया निर्माण एवं मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। पुलिस लाइन राउमावि का पुराना भवन नहीं सुरक्षित!पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर है। प्रधानाचार्या कक्ष के बाहर बने पोर्च से कंकरीट व सरिया झांक रहे हैं। बारिश में यहां खतरे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में प्रवेश द्वार के पास एसएसए की ओर से बनाया गया भवन भी बीते साल धराशायी हो गया था। हाल ही शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से विधायक कोष से चार कमरों का निर्माण करवाया एवं तीन कमरे पूर्व में रमसा की ओर से बनाए गए हैं जिनमें कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जबकि कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं पुराने भवन में चल रही हैं। प्रधानाचार्या विमला कंवर व शिक्षक रमेश आचार्य के अनुसार इस भवन की मरम्मत के लिए भी शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की ओर से एक भामाशाह से पांच लाख रुपए दिलवाए गए हैं। जिससे भवन की मरम्मत करवाई जाएगी।

Home / Noida / खतरे में मासूम, जान हथेली पे लिए पढ़ रहे शिक्षा का पाठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो