scriptफिर आम आदमी को लगा बड़ा झटका, इतनी महंगी हो गई रसोई गैस | oil companies hiked the price of lpg cylinder | Patrika News
नोएडा

फिर आम आदमी को लगा बड़ा झटका, इतनी महंगी हो गई रसोई गैस

Highlights
. एक सितंबर को बढ़ाई थी कीमतें. लगातार दूसरे माह भी हुआ इजाफा. कीमतें बढ़ने के साथ बढ़ी कीमतें
 

नोएडाOct 01, 2019 / 03:15 pm

virendra sharma

lpg-cylinder-price-1567325747.jpg
नोएडा. SEPTEMBER के बाद एक बार फिर से OCTOBER माह में रसोई गैस उपभोक्ताओं को झटका लगा है। तेल कंपनियों की तरफ से एक अक्टूबर को दूसरे माह भी रसोई गैस सिलिंडर (LPG) के दाम में बढ़ोतरी की गई है। सितंबर माह में गैस के दाम में इजाफा 16 रुपये का इजाफा किया गया, जबकि अक्टूबर में 12.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। रसोई गैस की बढ़ती की कीमतों की वजह से आम आदमी को अधिक जेब ढीली करनी होगी।
SEPTEMBER के बाद OCTOBER यानी दूसरे माह भी Indian Oil की तरफ से बगैर सब्सिडी के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। नोएडा और गाजियाबाद में सिलिंडर के दाम में 12.50 रुपये का इजाफा किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में अब 600.50 रुपये चुकान होंगे। सितंबर माह में 16 रुपये की बढ़ोतरी के बाद गैस सिलिंडर 588 रुपये का बेचा गया था।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: Today’s Petrol-Diesel Price में बढ़ोतरी जारी, 4.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

वहीं, Delhi में 14.2 किलो के बगैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को 605 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली में सितंबर माह में बगैर सब्सिडी वाला सिलिंडर 590 रुपये में मिला था। हालांकि अगस्त माह में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी की गई थी।
वहीं, दादरी स्थित गैस एजेंसी मालिक का कहना है कि रसोई गैस की कीमतों में 12.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गृहणी ममता तिवारी का कहना है कि सरकार की तरफ ये हर माह गैस के दामों में बढ़ोतरी करने से घर का बजट बिगड़ने लगा है।
Indian Oil की website के अनुसार अक्टूबर माह में गैस की बढ़ी हुई नई दरें

New delhi 605.00
Noida 600.50
Lucknow 639.50
Amroha 635.50
Baghpat 600.50
Bijnor 617.00
Bulandshahr 611.00
Hapur 601.00
Meerut 600.50
Moradabad 624.00
Saharanpur 619.00
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो