नोएडा

Paytm Money App से म्यूचुअल फंड में भी कर सकेंगे निवेश, यह होगा बड़ा फायदा

Paytm Money App मनी एेप कंपनी ने Mutual Fund में निवेश करने वालों के लिए लांच किया है। इस एेप के आसान से स्टेपस को फाॅलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

नोएडाSep 04, 2018 / 06:12 pm

Nitin Sharma

Paytm Money app से म्यूचुअल फंड में भी कर सकेंगे निवेश, यह होगा बड़ा फायदा

नोएडा।र्इ वाॅलेट E wallet के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके Paytm पेटीएम ने अपना नया paytm money app पेटीएम मनी एेप लांच कर दिया है।इसके जरिए Mutual fund निवेशक म्यूचुअल फंड में बहुत ही आसानी से investment निवेश कर सकते है।इतना ही paytm Money App पीटीएम एेप के जरिए सामान खरीदने पर money back मनी बैंक की तरह ही।पेटीएम मनी एेप से mutual fund investment म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को 1 फीसदी ज्यादा रिटर्न returnभी मिलेगा।वहीं इसमें कोर्इ छिपी हुर्इ फीस भी नहीं लगेगी। साथ ही किसी तरह का कोर्इ कमीशन नहीं लिया जाएगा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मासूम को स्कूल में बंद कर चले गए टीचर तो परिजनों ने दी ये चेतावनी

इन कंपनियों में कर सकते है निवेश invest in these mutual fund companies

Paytm Money App ऐप ने 2023 तक mutual fund म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ होने का अनुमान लगाया है।पेटीएम मनी के जरिए आप अपने smart phone स्मार्टफोन से म्यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री कर सकेंगे। आज से निवेशक इस एप को डाउनलोड कर उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।Paytm Money एेप में 25 बड़े Mutual Fund Plan कंपनियों के अधिकतर प्लान हैं।इन कंपनियों में एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, ICICI MF, Kotak MF, HDFC म्यूचुअल फंड, LIC MF, SBI MF, Reliance MF जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस ऐप में आपको कोई डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें

आयुष्मान मित्र Ayushman Mitra बनने के लिए ये लोग कर सकेंगे आवेदन, एेसे होगा चयन, करना होगा यह काम

एेसे डाउनलोड कर सकते है पेटीएम मनी एेप easy step to download paytm money app

अगर आप भी इस एेप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है। तो Google Play Store या iOs स्टोर में जाकर Paytm Money लिखे।यह लिखते ही आपके सामने one97 communication का एेप दिखेगा। यहां से आप Paytm Money app downloadडाउनलोड कर सकते हैं।app download ऐप डाउनलोड होने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या फोन नंबर से इसमें account अकाउंट बना सकते हैं।अकाउंट बनाने के बाद आप म्यूचुअल फंड की खरीद बिक्री कर सकेंगे।इसमें आप अपने बैंक अकाउंट के जरिए खरीद कर सकेंगे। इतना ही नहीं इसमें एक एेसा भी विकल्प भी है। जिसे चुनने पर हर महीने अपने आप आपके अकाउंट से म्यूचुअल फंड की खरीद होती रहेगी।इसके साथ ही इसमे सभी तरह की म्यूचुअल फंड mutual fund scheme स्कीम शामिल हैं।

Home / Noida / Paytm Money App से म्यूचुअल फंड में भी कर सकेंगे निवेश, यह होगा बड़ा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.