नोएडा

रेल मंत्री का संबंधी बता रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से इस काम के लिए लाखों रुपये, अब थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित

Highlights
खुद को केन्द्रीय रेल मंत्री से घनिष्ठ संबंध बताकर दिया था झांसारेलवे में यह ठेका दिलाने के नाम पर की लाखों रुपये की ठगीपीडि़त ने ठगी का एहसास होने पर पुलिस को दी शिकायत

नोएडाOct 04, 2019 / 08:13 pm

Nitin Sharma

नोएडा। एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी से रेलवे में बिजली उपकरण लगाने के लिए करोड़ो रुपए का ठेका दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए ठग लिए गये। आरोपी ठग ने पीडि़त को केन्द्रीय रेल मंत्री से घनिष्ठ संबंध बताकर झांसे में लिया था। अब ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस को दी है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

रागिनी गायिका के हत्याकांड में उलझी पुलिस फुटेज खंगाल रही पुलिस- देखें वीडियो

इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनाने की है फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 11 निवासी रामकुमार भारद्वाज अपने परिवार के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि वह एयरफोर्स से रिटायर्ड है। उनकी नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनाने की फैक्ट्री है। कुछ समय पहले उनका व्यापार में ठप हो गया था। इस बीच 12 अप्रैल 2019 में दिल्ली में एक कार्यक्रम में रामकुमार की मुलाकात मूलरूप से हरियाणा पलवल के गांव असावटी निवासी सतबीर शर्मा से हुई थी। यहां पर दोनों के बीच करीब आधा घंटे बात हुई। फिर सतबीर ने कई बार रामकुमार से मोबाइल पर बात की। सतबीर ने रामकुमार से कहा कि उसके केन्द्रीय रेल मंत्री से घनिष्ठ संबंध है।

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन का चलते ही हुआ ऐसा हाल, आनन फानन में रोकी गई Tejas Express Train

रेलवे में करोड़ो रुपए का ठेका दिलाने का दिया था झांसा

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उन्हें बताया कि वह रेलवे विभाग में बिजली उपकरण लगाने का करोड़ों रुपए का ठेका दिला सकता है। व्यापार को गति देने के लिए राम कुमार आरोपी के झांसे में आ गए। आरोपी ने ठेका दिलाने के एवज में पीडि़त से 8 लाख रुपए मांगे। रामकुमार ने उसके बताए गए बैंक खाते में 8 लाख रुपये जमा करा दिये। फिर राम कुमार कई महीनों तक ठेका मिलने का इंतजार करने रहे, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। अब पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

Home / Noida / रेल मंत्री का संबंधी बता रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से इस काम के लिए लाखों रुपये, अब थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.