scriptपश्चिमी यूपी के इस जिले में 25 सितंबर को शिवपाल यादव की रैली, होगा बड़ा ऐलान | Shivpal Yadav's secular morcha rally in baghpat on 25 september | Patrika News
नोएडा

पश्चिमी यूपी के इस जिले में 25 सितंबर को शिवपाल यादव की रैली, होगा बड़ा ऐलान

सपा से नाता तोड़कर पार्टी में उपेक्षितों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा अब पश्चिमी यूपी में पूरी ताकत के साथ हुंकार भरने जा रहा है।

नोएडाSep 22, 2018 / 02:24 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के असंतुष्ट नेता शिवपाल यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव की सियासी जंग का गवाह बनेगा। दरअसल दोनों ही मुस्लिम और पिछड़ों को अपने-अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आपको बता दे कि मुस्लिम और यादव सपा का मूल वोट बैंक है।
यह भी पढ़ें

बसपा सुप्रीमो मायवती का महागठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान


शिवपाल की कोशिश सपा में सेंध लगाने, जबकि अखिलेश की रणनीति पार्टी को टूट से बचाने की रहेगी। दरअसल शिवपाल की नजर सबसे पहले सपा के सभी असंतुष्टों को अपने झंडे के नीचे लाने की है। इसके लिए उन्होंने अपने संगठन सेक्युलर मोर्चा के 25 सितंबर से विधानसभा क्षेत्रवार सम्मेलन करना तय किया है। वहीं, सपा की तरफ से 3 अक्टूबर से विधानसभा क्षेत्रवार सम्मेलन की योजना है।
यह भी पढ़ें

महागठबंधन में आड़े आया यह नेता, इसलिए मायावती ने कर दिया अलग चुनाव लड़ने का ऐलान, हुआ खुलासा


शिवपाल के सिपाहियों ने झौंकी ताकत
सपा से नाता तोड़कर पार्टी में उपेक्षितों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा अब पश्चिमी यूपी में पूरी ताकत के साथ हुंकार भरने जा रहा है। पिछले महीने 30 अगस्त को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में मोर्चे के बैनर एक राष्ट्रीय एकता सम्मेलन के नाम से रैली का आयोजन किया जा चुका है। मोर्चे के प्रदेश महासचिव मरगूब त्यागी का कहना है कि 25 सितंबर से पश्चिमी यूपी और बाद में पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय सम्मेलन होंगे।
यह भी पढ़ें

दलित परिवार पर अत्याचार को लेकर इस भाजपा विधायक ने दी इस्तीफे की चेतावनी, मचा हड़कंप


25 को पहला सम्मेलन बागपत में होगा। जिसमें मोर्चे से दूसरी पंक्ति के नेता शामिल होंगे। उसके बाद मेरठ से मंडलीय सम्मेलन शुरू किए जाएंगे। ये सम्मेलन प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर होंगे। इसमें खुद शिवपाल यादव शिरकत करेंगे। बागपत के सम्मेलन में मंडलीय सम्मेलन की आगामी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। मरगूब त्यागी का कहना है कि मोर्चे की तरफ से सभी पुराने सपा नेताओं को सम्मेलनों में शिरकत करने की अपील के साथ चिट्ठी भेजी जा रही है।

Home / Noida / पश्चिमी यूपी के इस जिले में 25 सितंबर को शिवपाल यादव की रैली, होगा बड़ा ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो