scriptSAWAN 2018 : तारीख को लेकर न हो भ्रमित, 28 July से शुरू हो रहा सावन का महीना | shraavana start date 28 july 2018 sawan kab hai | Patrika News
नोएडा

SAWAN 2018 : तारीख को लेकर न हो भ्रमित, 28 July से शुरू हो रहा सावन का महीना

सावन (SAWAN) के महीने की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। 28 July 2018 से शुरू हो रहा सावन का महीना

नोएडाJul 09, 2018 / 04:11 pm

Rahul Chauhan

shiv

Shraavan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग

नोएडा। सावन के महीने की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। कारण, सोशल मीडिया व इंटरनेट पर अलग-अलग तारीख बताई जा रही हैं। जिसके चलते लोगों को सही तारीख का पता करने में काफी समस्या आ रही है। लेकिन आज हम आपको sawan की सही तारीख बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जानिए, कब पड़ रहा है सावन का पहला सोमवार, इस बार आएंगे 4 सोमवार

दरअसल, इंटरनेट पर सावन की तारीख 23 जुलाई 2018 बताई जा रही है। जो कि गलत है। इसके चलते लोग भ्रमित भी हो रहे हैं। वहीं अगर पंडितों की मानें तो इस साल सावन का महीना शनिवार, 28 जुलाई 2018 से शुरु हो रहा है और 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। तो अब आप भ्रमित न हो और जान लें कि 28 जुलाई से ही सावन का महीना शुरु हो रहा है।
यह भी पढ़ें

शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, इस बार होगी ये खास व्यवस्थाएं

हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण सावन का महीना

दरअसल, सावन के महीने को भगवान शिव से जोड़ा जाता है। इसके चलते यह माह हिंदुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने वाले लोगों को मन चाहा जीवन साथी मिलता है। साथ ही जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनका वैवाहिक जीवन सुखद होता है।
यह भी पढ़ें

अधिमास के कारण 2 दशकों बाद सावन में बन रहा ये विशेष योग, इस तरह करें पूजा

19 साल बाद बन रहा संयोग

बता दें कि इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है। जिसके चलते इस बार सावन का महीना और भी महत्वपूर्ण है। सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री का कहना है कि इस साल 28 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है और 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। इस बार सावन पूरे 30 दिन के लिए रहेगा और यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है।
यह भी पढ़ें

जुलाई में कई ग्रह बदल रहे हैं अपनी चाल, इन छह राशियों के जातक हो जाएं सावधान

ऐसे करें पूजा

– सवेरे जल्दी उठकर नहाने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई करें।

– यदि आसपास कोई शिव मंदिर है तो वहां जाकर शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें।
– सुबह व शाम कम से कम दो बार भगवान शिव व मां पार्वती की अर्चना करें।

– ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का उच्चारण करते रहें और भगवान शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल व बेल की पत्तियां अर्पित करें।

Home / Noida / SAWAN 2018 : तारीख को लेकर न हो भ्रमित, 28 July से शुरू हो रहा सावन का महीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो