scriptNoida: सीजफायर कंपनी के कारण Coronavirus की चपेट में आए मां-बेटे, 50 पहुंची संख्या, 8 ठीक होकर घर गए | two new cases of coronavirus in noida total 50 cases in gbn | Patrika News

Noida: सीजफायर कंपनी के कारण Coronavirus की चपेट में आए मां-बेटे, 50 पहुंची संख्या, 8 ठीक होकर घर गए

locationनोएडाPublished: Apr 03, 2020 07:24:12 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-दोनों सेक्टर 93-बी स्थित एक सोसायटी में रहते हैं
-जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सोसायटी को 5 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया
-सोसायटी में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दो और मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। इन दोनों पीड़ितों के परिजन सेक्टर-135 स्थित सीजफायर कंपनी में ही कार्यरत हैं। इसके साथ ही जनपद में मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 8 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया है। इनमें से 34 लोग सीजफायर कंपनी के कारण संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन को लेकर नोएडा पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान, उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब जिन दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वह मां-बेटे हैं, जो कि सेक्टर 93-बी स्थित एक सोसायटी में रहते हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सोसायटी को 5 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया। इसके साथ ही सोसायटी में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

दवा और जरूरी सामान के बाद अब FIR की भी होम डिलीवरी शुरू

मामले की जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक दो नए कोरोना वायरस के मामले आए हैं। इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं 2 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिले में मरीजों की संख्या 50 हो गई है। जिनमें से अभी तक आठ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिसके बाद जनपद में 42 सक्रिय मामले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो