scriptExclusive: दवा और जरूरी सामान के बाद अब FIR की भी होम डिलीवरी शुरू | Muzaffarnagar Police Start Home Delivery Of FIR In Lockdown | Patrika News

Exclusive: दवा और जरूरी सामान के बाद अब FIR की भी होम डिलीवरी शुरू

locationमुजफ्फरनगरPublished: Apr 03, 2020 04:58:15 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Muzaffarnagar Police ने शुरू की पहल
पुलिस ने Tweet कर दी जानकारी
Lockdown का उल्लंघन करने वालों को दी चेतावनी

mzn_police.jpg
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अभी तक आपने दवा और जरूरी सामान की होम डिलीवरी सुनी होगी, लेकिन अब पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है। यह सुनकर भले ही आप चौंक जाएं लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने इस पहल की शुरुआत की है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपने ट्वटिर (Twitter) हैंडल पर बाकायदा यह पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के बाद रामपुर में Lockdown का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला

यह लिखा है पोस्ट में

लॉकडाउन के दौरान पुलिस जरूरतमंद लोगों को दवा और राशन पहुंचा रही है। इसके लिए पुलिसकर्मी 24 घंटे पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इसके साथ ही अब मुजफ्फरनगर पुलिस ने एफआईआर की होम डिलीवरी भी शुरू की है। मुजफ्फरनगर पुलिस के ट्वीट के अनुसार, पुलिस को देखकर छुपने वाले या पुलिस के जाते ही बाहर घूमने वाले सचेत हो जाएं। जनपद के लोगों को सूचना दी जाती है कि यदि कोई भी व्यक्ति गलियों या मोहल्लों में लॉकडाउन का उल्लंघन करता है। वह पुलिस को देखकर भाग जाता है या पुलिस के जाते ही घर से घूमने निकलता है।
यह भी पढ़ें

कोरोना से लड़ाई के लिए रामपुर की आजम ने तोड़ दी गुल्ल्क, क्लास चार की स्टूडेंट आरना ने भी दिए 15 हजार रुपये

https://twitter.com/hashtag/lockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस नंबर पर भेजें वीडियो

वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एफआईआर होम डिलीवरी कर आरोपी के घर पर चस्पा की जाएगी। एफआईआर होने के बाद भी आरोपी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो पुलिस या लोगों द्वारा भेजी गई वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उसको गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की 9690112112 पर शिकायत करें। इस नंबर लोग ऐसे लोगों की वीडियो बनाकर भेजें। उसके आधार पर आरोपी पर कार्रवाई होगी। साथ ही शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो